बेतिया: नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली. हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.
बेतिया: महिला ने की फांसी लगाकर खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - फांसी लगाकर आत्महत्या
फुलवरिया गांव की 24 वर्षीय शबनम खातून ने पारिवारिक कलह के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कहा जा रहा है कि शबनम को धोखा देकर उसके पति ने उससे तीसरी शादी की. इसी को लेकर हमेशा विवाद होता रहता था.
धोखा देकर की थी शादी
नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव की 24 वर्षीय शबनम खातून ने पारिवारिक कलह के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एक साल पहले ही महिला की शादी राजेश्वर कुमार से हुई थी. दोनों ने प्रेम विवाह किया था. बताया जा रहा है कि मृतका का पति पहले ही दो शादी कर चुका था. शबनम को धोखा देकर उसने उससे तीसरी शादी की. इसको लेकर हमेशा ही विवाद चलता था.
प्राथमिकी दर्ज कर होगी कार्रवाई
मामले में मृतका के परिजनों थाने में आवेदन देकर इंसाफ की मांग की है. शिकारपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. मामले में थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.