बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में महिला ने बेटे के साथ की खुदकुशी, दहेज उत्पीड़न से तंग आकर लगाई आग - Woman commits suicide along with son in Bagaha

बगहा में एक महिला ने तीन वर्ष के मासूम बेटे के साथ घर में आग लगाकर आत्महत्या (Fire In Bagaha) कर ली है. मृतक महिला के पिता ने बेटी के ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

आग लगा दी जान
आग लगा दी जान

By

Published : Jun 7, 2022, 11:28 AM IST

बगहा: बिहार के बगहा में महिला ने बेटे के साथ खुदकुशी की (Woman commits suicide along with son in Bagaha) है. जिले के भैरोगंज थाना क्षेत्र में महिला ने पारिवार कलह के बाद अपने तीन साल के बेटे के साथ घर में आग लगाकर जान दे दी. इस आगजनी की घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था.पुलिस और दमकल कर्मियों ने घटनास्थल पर जाकर आग पर काबू पाया. उसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. यह घटना नड्डा पंचायत के खेखारिया टोला गांव की है.


ये भी पढ़ें:बिहार की महिला मुखिया ने बेटे को पढ़ने भेजा दिल्ली, वहां से आई खुदकुशी की खबर

मां ने बेटे के साथ की आत्महत्या: मामले में खेखरिया टोला निवासी कृष्णमोहन साह की पत्नी सरिता देवी (27वर्ष) ने पुत्र लक्की कुमार (3वर्ष) के साथ आत्महत्या की. सोमवार की देर शाम घर के ऊपरी तले पर कमरे में रखे जलावन वाले रूम में आग लगाकर इन दोनों ने आत्महत्या कर ली. उस समय मृतक महिला का देवर रवि साह और सास उर्मिला देवी गांव में कहीं गए हुए थे. पति कृष्णमोहन साह करीब एक साल से कमाने के लिए विदेश गया है. महिला ने देखा कि घर में कोई नहीं है तो उसने बेटे के साथ आत्महत्या कर ली. भैरोगंज थाने की पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा है.


ये भी पढ़ें:'पूरे परिवार ने एक साथ लगाई फांसी, बाकी सब ठीक है'.. सूदखोर साहूकार या सिस्टम, जिम्मेदार कौन?

दहेज प्रताड़ना का आरोप: थानाध्यक्ष राम उदय राम ने पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं मृतक महिला के पिता ने आरोप लगाया है कि बेटी के ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह कदम उठाया है. इस संबंध में मृतक महिला के पिता ने थाने में आवेदन नहीं दिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details