बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फोन पर बात करके महिला ने लगायी फांसी.. नजारा देख बिलखने लगी बेटी - ETV Bihar News

बगहा में महिला के द्वारा आत्महत्या (Suicide In Bagha) करने का मामला सामने आया है. परिवार वालों का कहना है कि फोन पर बात करने के बाद उसने सुसाइड किया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Suicide During Phone Call
Suicide During Phone Call

By

Published : Jul 2, 2022, 3:10 PM IST

प. चंपारण (बगहा) : बिहार के बगहा में एक महिला ने आत्महत्या की (Woman Commit Suicide In Bagha) है. कहा जा रहा है कि फोन पर बात करने का बाद महिला फांसी के फंदे से झूल गयी. चिउटाहा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव की यह घटना है. पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कहा जा रहा है परिवार के सभी लोग खेत में रोपनी करने गए थे तभी महिला ने ये खौफनाक कदम उठाया.

ये भी पढ़ें - बिहार: सेना में भर्ती के लिए रोज दौड़ता था मनीष, 'अग्निपथ योजना' से मायूस होकर कर ली खुदकुशी

फोन कॉल खंगालने में जुटी पुलिस : पुलिस मोबाइल को जब्त कर महिला से बात करने वाले शख्स के पहचान में जुटी है ताकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो (Crime In Bagha) सके. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि महिला अपने पति से बात कर रही थी या किसी अन्य से वह फोन पर लगी थी. पुलिस का कहना है कि मोबाइल कॉल की जांच कर मामले के तह तक पहुंचा जाएगा. बता दें कि महिला का पति उत्तर प्रदेश में मजदूरी करता है.

''घर के सभी लोग खेत में धान की रोपनी के लिए गए थे. मृतका अपने 8 वर्षीय बेटी के साथ टीवी देख रही थी. कुछ देर बाद वह फोन पर किसी से बात करने लगी. इसी बीच बच्ची सो गई और जब उठी तो मां को फंदे से लटकते देखा. उसके बाद वह रोने लगी और घर के बाहर जाकर पड़ोसियों से बताया. जिसके बाद अगल-बगल के लोगों ने खेत में परिजनों को सूचित किया.''- रामबहादुर साह, मृतका का भसुर


ABOUT THE AUTHOR

...view details