बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah News: गांव के सरेह में मिली महिला की लाश, 5 वर्ष पहले घर से भागकर की थी शादी - Bihar Crime News

बेतिया में एक 25 वर्षीय महिला का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. सरेह में चिमनी के पास से महिला का शव बरामद किया गया है. मृतिका पांच वर्ष पूर्व घर से भागकर शादी की थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

बेतिया में सरेह से मिली महिला की लाश
बेतिया में सरेह से मिली महिला की लाश

By

Published : Apr 12, 2023, 6:34 PM IST

बेतिया:पश्चिम चंपारण में एक महिला की लाश लावारिस अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गयी. घटना बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खसुआर गांव की है. जहां गांव के सरेह में चिमनी के पास से एक महिला का शव बरामद किया गया (Woman Body Found In West Champaran) है. मृत महिला की पहचान खसुआर गांव निवासी छोटू महतो की 25 वर्षीय पत्नी प्रियंका कुमारी के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें- Patna News: घर से महिला का शव बरामद, परिजनों का आरोप- दहेज के लिए मार डाला

महिला का शव मिलने से मची सनसनी: शव मिलने के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते इसकी सूचना आसपास के इलाकों में फैल गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा परिजनों को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने अपनी बेटी का शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी. शव मिलने की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: बताया जा रहा है कि प्रियंका कुमारी की शादी 5 वर्ष पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र खासुआर निवासी छोटू महतो से हुई थी. परिजनों के मर्जी के खिलाफ मृतका ने घर से फरार होकर छोटू महतो के साथ शादी की थी. वहीं घटना के बाद से सुसराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार हैं. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि महिला का शव बरामद हुआ है. पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जो भी दोषी होगा, उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details