बेतिया: जिले में इन दिनों पंचायत का फैसला कानून से भी बढ़कर हो गया है. दरअसल बरोहिया गांव में अवैध संबंध का आरोप लगाकर एक महिला और पुरुष की बेरहमी से पिटाई की गई. वहीं, पिटाई का वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पंचायत का तालिबानी फरमान: अवैध संबंध के आरोप में दोनों की पिटाई, VIDEO VIRAl होने पर हरकत में आयी पुलिस - Bettiah Viral video
सरपंच पति ने दोनों को पंचायत में बुलाया. जिसके बाद पंचायत ने दोनों को पीटने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया. वहीं, पंच पति ने दोनों की बेरहमी से पिटाई भी की.
![पंचायत का तालिबानी फरमान: अवैध संबंध के आरोप में दोनों की पिटाई, VIDEO VIRAl होने पर हरकत में आयी पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4364274-thumbnail-3x2-w-champaran.jpg)
अवैध संबंध का आरोप
गिद्दा पंचायत के बरोहिया गांव में एक महिला और पुरुष की शिकायत की गई थी. दोनों पर अवैध संबंध के आरोप लगाए गए थे. इस शिकायत को संज्ञान में लेकर सरपंच पति ने दोनों को पंचायत में बुलाया. जिसके बाद पंचायत ने दोनों को पीटने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया. वहीं, पंच पति ने दोनों की बेरहमी से पिटाई भी की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
महिला और पुरुष की पिटाई का वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. हरकत में आई पुलिस ने आनन-फानन में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि सरपंच पति अजय ठाकुर और एक ग्रामीण नगीना यादव को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.