बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नेपाल चितवन निकुंज से VTR में घुसे जंगली हाथी, जंगल में जमकर मचाया उत्पात - बगहा में हाथियों का उत्पात

बगहा स्थित वीटीआर में घुसकर जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. बताया जाता है कि नेपाल के चितवन निकुंज से ये हाथी वीटीआर में घुसे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल

By

Published : Sep 22, 2022, 12:52 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 1:22 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया (Wild Elephants Create Problem At Bagaha) है. जिले के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmikinagar Tiger Researve) में हाथियों के घुसने के बाद वन विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. बताया जाता है कि नेपाल के चितवन कुंज से भटकते हुए हाथी वीटीआर के जंगलों में घुस गए हैं. जिसके बाद हाथियों ने काफी आतंक मचाया है. वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा हाथी के पैरों के चिह्न देखकर मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि हाथियों को पकड़ा जा सके.

ये भी पढ़ें-बाघ की तलाश में पहुंचे वन्य कर्मी, आखिरी बार दियारा पार के सरेह में देखा गया

वीटीआर में घुसे जंगली हाथी: दरअसल, नेपाल के चितवन निकुंज से भटक कर वीटीआर के जंगल में घुसे हाथियों के घुसने के बाद वन विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों का झुंड गोनौली और नौरंगिया दोन क्षेत्र तक पहुंच गया है. बताया जाता है कि बीते एक सप्ताह में यह हाथियों का झुंड वन क्षेत्र के कई इलाकों में उत्पात मचाते हुए भ्रमण कर रहा है.

जिसकी वजह से वीटीआर में ड्यूटी में लगे वनकर्मियों को सचेत रहकर ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है. बताया जाता है कि हरनाटांड़ के नौरंगिया दोन क्षेत्र के जंगलों में हाथियों के दल ने बैरियर, साइन बोर्ड और डेरा(कैम्प) को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. फिलहाल हाथियों के झुंड ने गर्दी दोन के एपीसी नाका को तोड़ते हुए गर्दी दोन गांव के वनकर्मी सुरेश महतो के बगीचे में घुस गया है. जिसके बाद वहां लगाये गये कई दर्जनों केले के पौधों को नष्ट कर दिया है. इसके अलावा हरनाटांड़ वन क्षेत्र के नौरंगिया दोन जंगल मे हाथियों ने तोड़फोड़ किया है जिसके बाद वीटीआर के साइन बोर्ड को उखाड़ कर हाथी ने फेंक दिया है. जिसके बाद एसएसबी के साइन बोर्ड और एक खपरैल घर को भी नुकसान पहुंचाया है.

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व

अधिकारियों ने कहा: हरनाटांड़ वन क्षेत्र अधिकारी रमेश प्रसाद श्रीवास्तव (Forest Officer Ramesh Prasad Shrivastava) ने बताया कि चितवन जंगल से आए हाथियों का झुंड नौरंगिया दोन, गर्दी दोन के पास एपीसी नाका को तोड़ते हुए सुरेश महतो के बागान में जा पहुंचा, जहां हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. उनके पैरों के निशान को देखकर लगता है कि यहां दो हाथी शावकों के साथ करीब पांच हाथी हैं, जो एक झुंड में है. जिसके बाद अपने बच्चे की सुरक्षा के मद्देनजर दूसरे हाथी सकते में आ गये हैं. वन अधिकारियों ने बताया कि जंगली हाथियों की मॉनिटरिंग की जा रही है और उसके गतिविधियों पर वनकर्मियों द्वारा नजर रखी जा रही है.

'नेपाल के चितवन जंगल से आए हाथियों का झुंड नौरंगिया दोन, गर्दी दोन के पास एपीसी नाका को तोड़ते हुए सुरेश महतो के बागान में जा पहुंचा, जहां हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. उनके पैरों के निशान को देखकर लगता है कि यहां दो हाथी शावकों के साथ करीब पांच हाथी हैं, जो एक झुंड में है'.- रमेश प्रसाद श्रीवास्तव,अधिकारी, हरनाटांड़ वन क्षेत्र

ये भी पढ़ेंवाल्मीकि टाइगर रिजर्व: गश्त पर निकले वनकर्मियों को मिला बाघ का शव, वन विभाग में हड़कंप

Last Updated : Sep 22, 2022, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details