बगहा: बिहार के बगहा में मदनपुर वन क्षेत्र अंतर्गत गोबरहिया गांव में जंगली भैंसों ने उत्पात मचा रखा (Wild buffaloes creating ruckus in Bagaha) हैं. वन विभाग के आलाधिकारी व कर्मी शुक्रवार से ही जंगली भैंसे को भगाने के लिए पसीना बहा रहे हैं. काफी कोशिश के बाद एक भैंसा जंगल की तरफ भाग गया है जबकि दूसरा अब भी रिहायशी इलाके में उत्पात मचा रहा है. इससे इलाके के लोग दहशत में हैं. वाल्मीकि टाइगर रिजर्वजंगल (Valmiki Tiger Reserve Jungle) से रिहायशी इलाके में पहुंचे जंगली भैंसों ने ग्रामीणों को सांसत में डाल दिया है. शुक्रवार की सुबह गोबरहिया गांव में भैंसों के हमले में तीन लोग जख्मी हो गए. उनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: बगहा: VTR का एक्सीडेंटल जोन बन रहा चमैनिया मोड़, हाल के दिनों में कई लोगों की गई है जान
एक भागा, दूसरा अभी भी मचा रहा उत्पात: इस घटना घटना की सूचना के तत्काल बाद से वन विभाग के कर्मी अपने आलाधिकारियों के नेतृत्व में जंगली भैंसों को रिहायशी इलाकों से जंगल की तरफ भगाने की कवायद में जुटे हैं. दिनभर चिलचिलाती धूप में काफी मशक्कत के बाद एक भैंसा यानी गौर जंगल की तरफ भागा जबकि एक दूसरा अब भी रिहायशी इलाके में विचरण कर रहा है. वह लोगों के घर मे घुसकर भारी उत्पात मचा रहा है. लिहाजा इलाके के लोग अब भी भयभीत हैं. हालांकि वन विभाग के कर्मी अभी भी उसे भगाने की कोशिश में जुटे हैं.