प. चंपारण:बिहार की बाढ़ ने राज्य के कई ईलाकों में अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है. जिले के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. वाल्मिकी टाईगर रिजर्व के जानवरों को भी इससे परेशानी होने लगी है. शिकार की समस्या ने इन जीवों को गांव के रिहायशी इलाकों की ओर आने को मजबूर कर दिया है.
अजगर ने मुर्गी के पांच बच्चे निगले
इसी बीच वाल्मीकिनगर अंतर्गत विसहा के बगीचा टोला निवासी शम्भू सिंह के पशु बथान में एक विशालकाय अजगर घुस आया. उसने मुर्गी के पांच बच्चों को अपना शिकार बना लिया. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया. इसके बाद मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने अजगर को पकड़ कर विटीआर के जंगलों में छोड़ दिया. हालांकि उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.