बेतिया: योगापट्टी थाना में महिला ने पति की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप अपने ही बहन और बहनोई पर लगाया है. महिला ने इस संबंध में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
पति के गायब होने की पत्नी ने दर्ज कराई प्राथमिकी, बहन और बहनोई पर हत्या का आरोप - Murder in betia
योगापट्टी थाना में महिला ने पति की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप अपने ही बहन और बहनोई पर लगाया है.
यह भी पढ़ें: बिहार बजट: सीतामढ़ी के किसानों को उम्मीद, केसीसी कार्ड बनवाने में मिले सहूलियत
पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि उसका पति शराब के नशे में मंदिर के पास बेहोश पड़ा था. तभी बेहोशी की हालत में बहनोई और बहन ने उसके पति को पास के ही झोपड़ी में रख दिया. वहीं, पति के पता पूछे जाने पर आनाकानी करने लगे. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी उर्मिला देवी और दिनाराय ने उसके पति की हत्या कर शव को गायब कर दिया है.
वहीं, इस मामले में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गायब बजरंगी राय की पत्नी के आवेदन पर युवक के बहन बहनोई पर केस दर्ज कर लिया गया है. युवक की खोजबीन की जा रही है.