बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खुलासा: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, फिर खुद अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी - wife and his boyfriend arrested

बेतिया की मुफस्सिल पुलिस ने सुखदेव ठाकुर हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है. सुखदेव ठाकुर की पत्नी ने ही अपने प्रेमी राजेश महतो के साथ मिलकर पति की हत्या कराई थी. और पुलिस को गुमराह करने के लिए अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

crime in bettiah
crime in bettiah

By

Published : Jun 26, 2021, 10:43 PM IST

पश्चिम चंपारण(बेतिया): 15 मार्च को मुफस्सिल थाना क्षेत्र बरवत में हुए सुखदेव ठाकुर हत्याकांड (Sukhdev Thakur Murder Case) की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के अनुसार प्रेम-प्रसंग और संपत्ति की लालच में सुखदेव ठाकुर की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या (Bettiah Crime News) कराई थी.

यह भी पढ़ें-बेतिया: महिला को कागज का बंडल थमाकर की 33 हजार की ठगी

सुखदेव ठाकुर हत्याकांड का पर्दाफाश
पुलिस ने बताया कि प्रेम-प्रसंग और संपत्ति की लालच में सुखदेव ठाकुर की पत्नी सावित्री देवी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराई थी. वैज्ञानिक विधि से मामले का अनुसंधान शुरू हुआ तो पूरा मामला परत दर परत खुलता गया.

पुलिस ने सुखदेव ठाकुर हत्याकांड का किया खुलासा

मास्टरमाइंड निकली पत्नी
हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता सुखदेव ठाकुर की पत्नी ही है. सावित्री देवी व उसके प्रेमी राजेश महतो को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि बरवतसेना निवासी राजेश उत्पाद अधिनियम के मामले में पहले भी जेल जा चुका है.

15 मार्च को की गई थी हत्या
विगत 15 मार्च की रात्रि सुखदेव ठाकुर घर से खाना खाने के बाद घर से कुछ ही दूरी पर स्थित बेतिया अरेराज रोड के किनारे अपनी चाय नाश्ते की दुकान पर सोने चला आया था. इसी दौरान अपराधियों ने नुकीले हथियार से गोद उसकी हत्या कर दी थी. अगले दिन लोगों को हत्या की जानकारी हुई थी.

'प्रेम-प्रसंग व संपत्ति की लालच में सुखदेव ठाकुर की पत्नी सावित्री देवी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराई थी. वैज्ञानिक विधि से मामले का अनुसंधान शुरू हुआ तो पूरा मामला परत दर परत खुलता गया. हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता उसकी पत्नी ही है. सावित्री देवी और उसके प्रेमी राजेश महतो को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.'- उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी, बेतिया

पत्नी ने पुलिस को किया गुमराह
घटना के बाद सुखदेव ठाकुर की पत्नी सावित्री देवी ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जैसे-जैसे जांच का दायरा आगे बढ़ा पत्नी पर पुलिस का शक गहराता गया. इस पूरे मामले की जांच के दौरान हर बिंदु पर बेतिया एसपी की नजर थी. इस हत्याकांड के उद्भेदन में प्रशिक्षु डीएसपी धीरेंद्र कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा, सुधा कुमारी, देवेंद्र कुमार, बृज किशोर दास की सराहनीय भूमिका बताई जा रही है.

पढ़ें-Viral Video: गांववालों को मंजूर न था बारातियों का भोजपुरी गाना, जमकर हुई मारपीट

पढ़ें-पहले किया बहू का कत्ल, अब मायके वालों को दे रहा ये धमकी

पढ़ें-Bettiah Crime News: गल्ला व्यवसायी से 6.93 लाख रुपए की लूट, बाइक सवार बदमाश फरार

पढ़ें-Bagaha Crime News: अपराधियों ने युवक को पहले मारी गोली, फिर पीठ में घोंप दिया चाकू

ABOUT THE AUTHOR

...view details