पश्चिम चंपारण(बेतिया): 15 मार्च को मुफस्सिल थाना क्षेत्र बरवत में हुए सुखदेव ठाकुर हत्याकांड (Sukhdev Thakur Murder Case) की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के अनुसार प्रेम-प्रसंग और संपत्ति की लालच में सुखदेव ठाकुर की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या (Bettiah Crime News) कराई थी.
यह भी पढ़ें-बेतिया: महिला को कागज का बंडल थमाकर की 33 हजार की ठगी
सुखदेव ठाकुर हत्याकांड का पर्दाफाश
पुलिस ने बताया कि प्रेम-प्रसंग और संपत्ति की लालच में सुखदेव ठाकुर की पत्नी सावित्री देवी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराई थी. वैज्ञानिक विधि से मामले का अनुसंधान शुरू हुआ तो पूरा मामला परत दर परत खुलता गया.
मास्टरमाइंड निकली पत्नी
हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता सुखदेव ठाकुर की पत्नी ही है. सावित्री देवी व उसके प्रेमी राजेश महतो को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि बरवतसेना निवासी राजेश उत्पाद अधिनियम के मामले में पहले भी जेल जा चुका है.
15 मार्च को की गई थी हत्या
विगत 15 मार्च की रात्रि सुखदेव ठाकुर घर से खाना खाने के बाद घर से कुछ ही दूरी पर स्थित बेतिया अरेराज रोड के किनारे अपनी चाय नाश्ते की दुकान पर सोने चला आया था. इसी दौरान अपराधियों ने नुकीले हथियार से गोद उसकी हत्या कर दी थी. अगले दिन लोगों को हत्या की जानकारी हुई थी.