बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: जब एक साथ जली पति-पत्नी की चिताएं...हर आंख हो गई नम

बेतिया के वाल्मीकिनगर में मधुबनी पंचायत के मुखिया विश्वनाथ सिंह की मौत तबीयत बिगड़ने से हो गई. इसकी खबर जैसे ही उनकी पत्नी पूर्व मुखिया हेमा सिंह को मिली. वियोग में उनकी भी मौत हो गई.

े्
े्

By

Published : Dec 14, 2020, 1:32 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 2:56 PM IST

बेतियाः मधुबनी प्रखंड के मधुबनी पंचायत के पूर्व मुखिया विश्वनाथ सिंह की शनिवार की दोपहर मौत हो गई. शुक्रवार की रात सीने में दर्द के साथ उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी. परिजन उन्हें इलाज के लिए यूपी के पडरौना लेकर पहुंचे. लेकिन इसी दौरान उनकी मौत हो गई. इधर, पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी पूर्व मुखिया हेमा सिंह की तबीयत भी बिगड़ गई. उन्हें भी पडरौना ले जाया गया. इसी दौरान उनकी भी मौत हो गई.

पूर्व मुखिया की मौत के बाद गांव में मातम

पति की मौत की खबर सुन पत्नी की बिगड़ी तबीयत
पति की मौत की खबर सुनते ही उनकी पत्नी पूर्व मुखिया हेमा सिंह की भी शनिवार की देर शाम तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में परिजन उन्हें पूर्व मुखिया हेमा सिंह को लेकर इलाज के लिए पडरौना पहुंचे. लेकिन इसी दौरान रविवार की सुबह उनकी मौत पति के दाह संस्कार से पहले हो गई. मंगलवार की शाम मधुबनी गंडक नदी के तट पर दोनों पति-पत्नी का दाह संस्कार किया गया.

पूर्व मुखिया की मौत के बाद गांव में मातम

दोनों के नहीं थे बच्चे, भाई के बच्चे को लिया था गोद
मधुबनी पंचायत के मुखिया सुमित चौहान ने बताया कि मधुबनी गांव निवासी पूर्व मुखिया विश्वनाथ सिंह एक बार मधुबनी पंचायत के मुखिया रह चुके थे. उनकी पत्नी हेमा सिंह भी एक बार मधुबनी पंचायत की मुखिया रही थीं. इस बार मधुबनी पंचायत सुरक्षित होने के कारण पूर्व मुखिया एवं उनकी पत्नी मुखिया का चुनाव नहीं लड़ सके थे. मुखिया सुमित चौहान ने बताया कि विश्वनाथ सिंह की कोई संतान नहीं थी. इसलिए अपने भाई के पुत्र को गोद ले लिया था. दोनों पति-पत्नी की मौत के बाद मधुबनी गांव के लोगों में काफी उदासी है.

Last Updated : Dec 14, 2020, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details