पश्चिमी चंपारण:पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ( West Champaran SP Upendra Nath Varma ) ने इनरवा और भंगहा थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को ठंड के इस मौसम में ज्यादा सजग रहने पर बल दिया. उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि कुहासा में खासकर रात में विशेष सजग रहें. ताकि असामाजिक तत्व अपने मंसूबे में किसी भी सुरत में कामयाब नहीं हो सकें. वहीं समाज में आपसी सद्भाव बनी रहे, इस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- West Champaran News: डीएम कुंदन कुमार का निर्देश, क्षतिग्रस्त तटबंध और गाइड बांध की करें मरम्मत
बेतिया एसपी ने लंबित कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी, जब्त शराब का विनष्टीकरण, वाहन जांच, मास्क जांच, थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने, सीमा क्षेत्र में गश्त बढ़ाने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने हर हाल में पब्लिक से समन्वय बनाकर पुलिसिंग करने पर बल दिया. साथ ही शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने में अपनी भूमिका निभाएं. बेतिया एसपी ने बताया कि पूरे जिले में क्षेत्र अपराध पर नियंत्रण पर बेतिया पुलिस काफी सजग है. लगातार क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया जाता रहा है. अपराध नियंत्रण में किसी भी प्रकार की समझौत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.