पश्चिम चंपारण: बिहार के बेतिया में प्रॉपर्टी डीलर सह सभापति प्रत्याशी राजेश श्रीवास्तव (Murder Of Property Dealer in Bettiah) की बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोलीबारी में घायल हुए दोनों व्यक्ति को नजदीकी जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान राजेश श्रीवास्तव की मौत हो गई. वहीं एक अन्य घायल का इलाज जारी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में 6 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या, आंखें फोड़ी.. जीभ काटी
प्रॉपर्टी डीलर राजेश की गोली मारकर हत्या: यह मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज स्थित भगवती सिनेमा चौक का है. जहां राजेश श्रीवास्तव भगवती सिनेमा चौक वाले अपने ऑफिस से निकलकर अपने घर वापस लौट रहे थे. उसी समय अपराधियों ने उनके उपर तीन से चार राउंड गोलीबारी की और फिर गोलीबारी करते हुए वहां से निकल गए. उसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में राजेश श्रीवास्तव एवं एक और अन्य व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति का इलाज जारी है.
इस मामले की सूचना मिलते ही बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा जीएमसीएच पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि नगर परिषद प्रत्याशी राजेश श्रीवास्तव की गोली लगने से मौत हो गई है. वे प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे. इस गोलीबारी में दो लोगों को गोली मारी गई थी जिसमें एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन में जुटी है.
"नगर परिषद प्रत्याशी राजेश श्रीवास्तव की गोली लगने से मौत हो गई है. वे प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे. इस गोलीबारी में दो लोगों को गोली मारी गई थी जिसमें एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है"- उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी, बेतिया