बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल का SDM ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

एसडीएम धनंजय कुमार ने नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल का जायजा (SDM Inspections Hospital) लिया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधक को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. पढ़ें पूरी खबर..

west champaran SDM Dhananjay kumar inspection of Narkatiaganj Sub Divisional Hospital
west champaran SDM Dhananjay kumar inspection of Narkatiaganj Sub Divisional Hospital

By

Published : Jan 8, 2022, 12:53 PM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया):बिहार में पिछले 6 दिनों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार 8.65 गुना बढ़ी है. शुक्रवार को दो कोविड मरीजों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग लोगों से सतर्क रहने की अपील भी कर रहा है. ऐसे में नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल (Narkatiaganj Sub-Divisional Hospital) में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर पश्चिम चंपारण के एसडीएम धनंजय कुमार (West Champaran SDM Dhananjay Kumar) ने निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें -डीएम कुंदन कुमार ने किया जीएमसीएच का निरीक्षण, ऑक्सीजन प्लांट के फंक्शनल मिलने पर जताया संतोष

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट का भी जायजा लिया. साथ ही घंटों चिकित्सक कर्मियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की आपदा को देखते कोविड हुए अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल व्यवस्था में सुधार को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए गए हैं मरीजों को जल्द ही समस्याओं से निजात मिले.

एसडीएम धनंजय कुमार ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कहा कि 100 वाले कोविड केयर अस्पताल को तैयार किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने साफ-सफाई को लेकर अस्पताल कर्मियों को विशेष ध्यान देने की बात कही. साथ ही डॉक्टरों के साथ मिलकर कोविड केयर में बेडों की संख्या बढ़ाने पर भी चर्चा की.

यह भी पढ़ें -मधेपुरा में बेलगाम कोरोना! जवाहर नवोदय विद्यालय के 9 छात्र निकले पॉजिटिव

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details