पश्चिमी चंपारण: जिलाधिकारी कुंदन कुमार ( West Champaran DM Kundan Kumar ) द्वारा पीपी तटबंध, धनहा-रतवल गाइड बांध, रोहुआ नाला का निरीक्षण किया गया. इस दौरान मधुबनी एवं पिपरासी प्रखंड अंतर्गत कई गांवों का भ्रमण किया गया तथा स्थानीय ग्रामीणों से बाढ़ एवं कटाव से संबंधित फीडबैक लिया गया. निरीक्षण के क्रम में नैनहा गांव के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि धनहा-रतवल गाइड बांध कई स्थलों पर क्षतिग्रस्त हो गया है. जिससे बाढ़ के समय ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- पश्चिमी चंपारण में दुकान का रोशनदान तोड़कर घुसे चोर, नगदी समेत अन्य सामान चुराया
गांव के अन्य लोगों ने बताया कि धनहा-रतवल गाइड बांध एवं सेमरबारी पंचायत के तरफ बांध का निर्माण जरूरी है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त स्थल पर बांध का निर्माण एवं गाइड बांध की मरम्मति हो जाने से नैनहा, भरहवा, रेवहिया, चिवरही उरदही, सोहगी बरवा, करहिया बसौली आदि गांवों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं, ग्रामीणों से बात करने के बाद जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कार्यपालक अभियंता, बाढ़ प्रमंडल को निर्देश दिया कि ग्रामीणों को संभावित बाढ़ एवं कटाव से बचाने के लिए कारगर उपाय करें.