पश्चिमी चंपारण:पश्चिमी चंपारण जिले के दियारा (West Champaran district Diara area) इलाके में भी अब विकास की किरणें पहुंचने लगी हैं. एक बेहद खूबसूरत तस्वीर गंडक दियारा पार के पिपरासी प्रखंड अंतर्गत बलुआ ठोरी पंचायत से आई है. यहां कभी मदरहवा रेता व अन्य दियारा के इलाकों में अपराध की पाठशाला चलती थी.
यह पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजता था. दस्यु सरगनाओं द्वारा अकारण लोगों का नरसंहार किया जाता था. आज वहां के बच्चे स्मार्ट क्लास (Children getting education from smart class in West Champaran) से अपना भविष्य संवार रहे हैं. यह देखकर उनके परिजनों का सीना चौड़ा हो जाता है.
ये भी पढ़ें: दियारा इलाके में तस्करों के खिलाफ चला ड्रोन से सर्च ऑपरेशन, शराब माफियाओं में हड़कंप
दरअसल, 90 के दशक में दियारावर्ती इलाकों की पहचान यहां के दस्यु सरगनाओं से हुआ करती थी. मिनी चम्बल के नाम से मशहूर इन इलाकों में डकैत लोगों का अपहरण कर शरण लेते थे लेकिन अब तस्वीर बदल गई है. खून की जगह स्याही ने ले ली है. ऐसा इसलिए क्योंकि पहले गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंजता था. अब बच्चों के ककहरा की गूंज इलाके में सुनाई पड़ती है. बच्चे पढ़-लिखकर भविष्य में आगे बढ़ना चाहते हैं. अपना भविष्य उज्ज्वल बनाना चाहते हैं.