बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना काल वाली शादी : जब दूल्हे के घर शादी के लिए पहुंच गई दु्ल्हन

कोरोना की दूसरी लहर ने शादी-विवाह जैसे आयोजनों पर ग्रहण लगा दिया है. हालांकि, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बेतिया में एक विवाह जिले में चर्चा का केन्द्र बन गया है. देखें पूरी खबर

By

Published : Apr 24, 2021, 4:35 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 5:53 PM IST

wedding in temple
शादी समारोह

बेतिया: कोरोना काल में पश्चिम चंपारण जिला में एक अनोखी शादी देखने को मिली. दुल्हन के पिता ने अपने रिश्तेदारों से विवाह समारोह में शामिल न होने की विनती की. उन्होंने अपने रिश्तेदारों को लिखा "कोरोना के चलते बेटी के विवाह में हमारे घर बारात नहीं आएगी. अब बेटी का विवाह कराने हम खुद लड़का पक्ष के पास जा रहे हैं. आपको हुई असुविधा के लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं.''

यह भी पढ़ें- शादी में 100 से ज्यादा लोग नहीं होंगे शामिल, रात 9 बजे से पहले लगानी होगी बारात

'हमारे घर बारात नहीं आएगी'
बगहा के रत्नमाला वार्ड 31 निवासी मंटू राउत की बेटी कुमारी अंशु की शादी बेतिया के तीन लालटेन निवासी हरेंद्र किशोर राउत के बेटे विकास कुमार उर्फ बिट्टू से तय हुई थी. 23 अप्रैल को बेतिया से रत्नमाला बारात आनी थी. सब कुछ तय था, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप और सरकार के दिशा-निर्देश के चलते वधु पक्ष और वर पक्ष की सहमति से बारात लाना स्थगित कर दिया गया.

देखें वीडियो

मंदिर में हुई शादी
दुल्हन अंशु माता-पिता व परिवार के साथ अपने ससुराल बेतिया पहुंची. बेतिया के दुर्गा मंदिर स्थित विवाह भवन में सादे समारोह में वर वधु का विवाह सम्पन्न हुआ. इससे पहले लड़की और लड़का पक्ष ने अपने शुभचिंतकों और रिश्तेदारों को मैसेज भेजा, जिसमें दोनों पक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते बारात जाना रद्द हो गया है. आपको हुई असुविधा के लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं. कोरोना संक्रमण काल में वर और वधु पक्ष के इस फैसले की काफी तारीफ हो रही है.

यह भी पढ़ें-सावधान! नवजात शिशु और बच्चे हो रहे कोरोना की नई लहर से संक्रमित

जानें- नाइट कर्फ्यू के दौरान क्या हैं पाबंदियां?

  • शादी-विवाह में 100 लोगों के शामिल होने की अुनमति रहेगी
  • राज्य में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.
  • रेस्टारेंट, ढाबा और भोजनालय में बैठकर खाने पर प्रतिबंध रहेगा.
  • रात 9 बजे तक ही होम डिलीवरी का संचालन होगा.
  • सभी दुकानें, मंडी और बाजार अब शाम 7 बजे के बजाय 6 बजे ही बंद हो जाएंगे.
  • सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थानों को 15 मई का बंद कर दिया गया है.
  • किसी भी प्रकार की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.
  • सरकारी एवं निजी कार्यालय 5 बजे तक बंद हो जाएंगे.
Last Updated : Apr 24, 2021, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details