बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में 5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम तापमान, सार्वजनिक जगहों पर नहीं है अलाव की व्यवस्था - weather report of west champaran

रिकॉर्ड तोड़ ठंड ने आम जन जीवन को खासा प्रभावित किया है. इसका असर यह है कि सड़कों पर काफी कम संख्या में लोग दिखते हैं. इसके बावजूद प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गई

weather report of bettiah
डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम तापमान

By

Published : Dec 30, 2019, 12:32 PM IST

बेतिया: उत्तर बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बगहा में भी न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से किसी भी चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. न ही स्कूली बच्चों को यह पता है कि विद्यालय संचालित हो रहा है या छुट्टी का आदेश है.

ठंड से जनजीवन प्रभावित
रिकॉर्ड तोड़ ठंड ने आम जन जीवन को खासा प्रभावित किया है. इसका असर यह है कि सड़कों पर काफी कम संख्या में लोग दिखते हैं. लोगों की शिकायत है कि प्रशासन ने दो दिन पहले अलाव की व्यवस्था की थी. उसके बाद ठंड और ज्यादा बढ़ गई है. लेकिन इसके बावजूद प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. इतना ही नहीं 8 वीं कक्षा तक के निजी और सरकारी विद्यालयों को भी बंद करने का आदेश है. लेकिन बच्चों को इसकी सूचना नहीं है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:पटना: शिक्षक पात्रता पास अभ्यर्थियों ने शिक्षामंत्री के आवास के बाहर किया हंगामा

अलाव की नहीं है व्यवस्था
बता दें कि डीएम ने प्रत्येक बीडीओ और सीओ को आदेश दिया है कि सार्वजनिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था की जाए. लेकिन ईटीवी भारत संवाददाता ने बगहा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अनुमंडलीय अस्पताल का जायजा लिया. इस दौरान किसी भी जगह प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था देखने को नहीं मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details