बेतिया: उत्तर बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बगहा में भी न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से किसी भी चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. न ही स्कूली बच्चों को यह पता है कि विद्यालय संचालित हो रहा है या छुट्टी का आदेश है.
ठंड से जनजीवन प्रभावित
रिकॉर्ड तोड़ ठंड ने आम जन जीवन को खासा प्रभावित किया है. इसका असर यह है कि सड़कों पर काफी कम संख्या में लोग दिखते हैं. लोगों की शिकायत है कि प्रशासन ने दो दिन पहले अलाव की व्यवस्था की थी. उसके बाद ठंड और ज्यादा बढ़ गई है. लेकिन इसके बावजूद प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. इतना ही नहीं 8 वीं कक्षा तक के निजी और सरकारी विद्यालयों को भी बंद करने का आदेश है. लेकिन बच्चों को इसकी सूचना नहीं है.