बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा एसपी कार्यालय बना तालाब, स्कूल भी झील में तब्दील, मुसलाधार बारिश से हाल बेहाल, देखें VIDEO - Continuous rain for 48 hours

पश्चिमी चंपारण में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से कई इलाकों में (Water logging in Bagaha) जगह-जगह जलजमाव हो गया है. यहां तक की जिले के एसपी के कार्यालय में भी पानी घुस गया है.

बगहा में बारिश के बाद जलजमाव
बगहा में बारिश के बाद जलजमाव

By

Published : Sep 16, 2022, 1:12 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 2:10 PM IST

बगहाः बिहार केबगहा में बारिशने आफत मचा दी है. पिछले 48 घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश के बाद जलजमाव से (Waterlogging after torrential rain in Bagaha) लोगों का घरों से बाहर तक निकलना मुश्किल हो गया. सड़कों पर पानी बहने लगा है. कई निचले इलाकों में तो कुछ घरों में भी पानी घुस गया है. आलम यह है कि, शहर में एसपी कार्यालय समेत कई स्कूलों व अन्य संस्थानों के परिसर में पानी जमा हो चुका है.

ये भी पढ़ेंःबगहा: वार्ड 27 में कई हफ्तों से जलमाव, लोगों के साथ-साथ स्कूली छात्राओं को भी हो रही परेशानी

बगहा में बारिश के बाद जलजमाव

48 घंटे से हो रही लगातार बारिशः जिले में मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों को दैनिक कार्यों में काफी परेशानियां हो रही है. शहर समेत ग्रामीण इलाकों में पिछले 48 घण्टों से मूसलाधार (Continuous rain for 48 hours in Bagaha) वर्षा हो रही है. बगहा के दो प्रखंड में 107 mm बारिश हुई है.नगर के आधा दर्जन वार्ड झील और टापू में तब्दील हो गए हैं. बारिश के कारण कई सरकारी कार्यालयों समेत स्कूलो में झील सा नजारा है. बच्चों को पढ़ने आने जाने में परेशानी हो रही है. वहीं पुलिस बैरक में पानी घुस जाने के बाद पुलिसकर्मी भी काफी परेशान हैं.

आधा दर्जन वार्ड टापू में तब्दीलः नगर के आधा दर्जन वार्ड झील और टापू में तब्दील हो गए हैं. सबसे बुरा हाल एसपी ऑफिस, BRC भवन बगहा 2 समेत पुलिस लाइन का हुआ है, जो लबालब पानी से भरा हुआ है. वहीं शहर के कई वार्डों में कई लोगों के घरों में बरसात का पानी घुसकर तबाही मचा रहा है. जल भराव से बाढ़ जैसा नजारा है. लिहाजा सरकारी कर्मचारियों समेत स्कूली छात्रों को आवाजाही में भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं.

''बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया है. इतनी बारिश हुई की स्कूल परिसर में भी पानी भर गया है. इस कारण स्कूल आने जाने में काफी परेशानी हो रही है''-शिवानी कुमारी, छात्रा

जाम नालियों की वजह से हो रही परेशानीः बगहा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में ज्यादातर जाम पड़ी नालियों की वजह से जल निकासी में परेशानी हो रही है. हालांकि नगर परिषद प्रशासन की ओर से जेसीबी मशीन के जरिए जल निकासी की कवायद तेज है, लेकिन शहर के कई वार्डों में हालात बिगड़ गए हैं. यही वजह है कि अब यहां गड़बड़ ड्रेनेज सिस्टम को लेकर नप की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. लोगों में जलजमाव को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा. लोगों का कहना है कि घर से निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

"हमलोग के स्कूल में पानी घुस गया है. इस वजह से आने जाने में परेशानी हो रहा है. घुटना भर पानी में घुसकर स्कूल आना पड़ रहा है. इससे काफी परेशानी हो रही है"- शब्बू खातून, छात्रा

Last Updated : Sep 16, 2022, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details