बिहार

bihar

Water problem in Bettiah : बेतिया में गर्मी से बढ़ी पानी की समस्या, कई घरों के चापनल सूखे

By

Published : Jun 20, 2023, 3:45 PM IST

बेतिया में हीटवेव बढ़ने के साथ ही पानी की समस्या भी बढ़ती जा रही है. यहां सैकड़ों घरों के चापनल सूख गए हैं. शहरी क्षेत्र में लोग पानी के लिए परेशान हैं. यहां नगर प्रशासन की ओर से टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

बेतिया में पानी की समस्या हुई विकराल

बेतिया: पूरे बिहार में गर्मी जानलेवा बन गई है. वहीं बेतिया में हीटवेव का कहर पूरे जिले को झुलसा रहा है. यहां लगातार बढ़ते तापमान के कारण नगरवासियों की परेशानी बढ़ती जा रही है. एक ओर लू के थपेड़े और चिलचिलाती धूप ने बेदम कर रखा है, वहीं बेतिया में पानी की समस्या भी गहराती जा रही है. नरकटियागंज में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है. वैसे-वैसे नगरवासियों के लिए पानी की परेशानी भी बढ़ रही है. बारिश नहीं होने के कारण नगर के कई वार्डों में लोगों के घरों का चापानल के सूख गया है. इससे कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो गई है.

ये भी पढ़ें: Water Problem In Gaya : गया के ग्रामीण इलाकों में पेयजल की किल्लत, नदी के पानी को छानकर पीने को लोग मजबूर

नरकटियागंज में घरों में चापानल तक सूखा: नरकटियागंज में अभी की स्थिति यह है कि यहां अधिकांश लोगों के घरों के चापानल से बिल्कुल भी पानी नहीं आ रहा है. यहां के कई वार्डों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है. हालांकि कुछ घरों का लेवल अभी ठीक ठाक है. वार्ड संख्या 3 सुमन विहार के लोग पानी नहीं आने के कारण परेशान हैं. वहीं स्थानीय आकाश श्रीमुख, साहिल श्रीमुख, अनिल कुमार, आदि ने नगर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए वार्ड में टैंकर की मांग की है.

"वार्ड नंबर तीन में पानी की समस्या हो गई है. यहां सभी घरों में पानी को लेकर परेशानी है. यहां कई घरों में चापानल सूख गया है, तो कई घरों में मोटर से पानी नहीं चढ़ रहा है. पीने के पानी के साथ साथ नहाने में, खाना बनाने और अन्य दैनिक कार्यों में काफी परेशानी हो रही है. नगर प्रशासन पानी की व्यवस्था कराए. यहीं हमलोगों की मांग है" -साहिल श्रीमुख

टैंकर से उपलब्ध कराया जा रहा पानी: पानी की बढ़ती समस्या को देखते हुए नगर प्रबंधक रितेश गुप्ता ने बताया कि नगर में पानी को लेकर लोगों को काफी परेशानी हो रही है. समस्या को देखते हुए नगर के वार्ड संख्या 14,15 और 16 में टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है. वहीं वार्ड संख्या तीन में पानी की समस्या को लेकर सूचना मिली है. वहां भी जल्द पानी उपलब्ध कराया जाएगा.

"नगर में पानी को लेकर लोगों को काफी परेशानी हो रही है. समस्या को देखते हुए नगर के वार्ड संख्या 14,15 और 16 में टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है. वहीं वार्ड संख्या तीन में पानी की समस्या को लेकर सूचना मिली है"- रितेश गुप्ता ,नगर प्रबंधक

ABOUT THE AUTHOR

...view details