पश्चिमी चंपारण: बगहा अंतर्गत इंडो-नेपाल सीमा का तराई इलाका चकदहवा बरसात के बाद उफनाई नदी से जलमग्न हो गया है. गंडक नदी के किनारे बसे इस इलाके में नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद शुक्रवार की शाम पानी घुस गया. एसएसबी ने कई परिवार के लोगों को नाव के सहारे बांध पर पहुंचाया है.
कई गांव में घुसा बाढ़ का पानी
चकदहवा के झंडू टोला, बिन टोली सहित कई गांवों में गंडक नदी का पानी घुस गया है. यहां तक कि एसएसबी का झंडू टोला कैम्प भी जलमग्न हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि अचानक शाम में गांव में पानी घुस गया, जिससे लोगों के घर आंगन तक पानी पहुंच गया और कई परिवारों के यहां चूल्हा नहीं जल पाया. साथ ही कई परिवार के लोग अपने घर के छतों पर बैठे दिखे.