बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: बारिश के कारण कई सरकारी दफ्तर तालाब में तब्दील, लोगों को हो रही परेशानी - Bettiah Block

बेतिया ब्लॉक परिसर बरसात के पानी से पूरी तरह से डूब चुका है. इसके साथ ही सिविल सर्जन कार्यालय परिसर भी पूरी तरह से डूबा हुआ है. लेकिन जलजमाव की समस्या को लेकर प्रशासन सुस्त है.

बेतिया

By

Published : Jul 24, 2019, 11:04 PM IST

बेतिया: शुरुआती बारिश में ही प्रदेश के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं. इससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. जिले के कई सरकारी कार्यालय बरसात में जलजमाव से तालाब में तब्दील हो गया है.

स्थानीय लोगों का बयान

बेतिया ब्लॉक परिसर बरसात के पानी से पूरी तरह डूब चुका है. लोगों को यहां आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही सिविल सर्जन कार्यालय तो खुद ही पानी से बीमार हो गया है. सिविल सर्जन कार्यालय परिसर भी पानी से पूरी तरह से डूबा हुआ है.

'बीमारियों का भी है डर'
लोगों का कहना है कि पानी लगने से ब्लॉक आने में काफी कठिनाई होती है. पूरे परिसर में पानी लगा हुआ है. यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इससे बीमारियों का डर भी सताता है. लेकिन इस समस्या की ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.

जलजमाव

कर्मियों को होती है परेशानी
सिविल सर्जन कार्यालय और डीपीएम कार्यालय एक ही परिसर में स्थित हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यहां अस्पतालों की मॉनिटरिंग करते हैं. लेकिन बरसात में इस कार्यालय का हाल बेहाल है. यहां अधिकारी कार्यालय के मेन गेट तक गाड़ी से ही आ रहे हैं. लेकिन अन्य कर्मियों को जलजमाव से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details