बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतियाः बारिश ने झूठे विकास की खोली पोल, कई वार्डों में बाढ़ जैसे हालात - नगर निगम

नरकटियागंज नगर के कई वार्डों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. जिससे लोगों में नगर निगम को लेकर काफी नाराजगी देखने को मिल रही है.

west champaran
west champaran

By

Published : Jul 20, 2020, 10:23 PM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया): जिले में बारिश की वजह से कई जगहों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. नरकटियागंज नगर परिषद का वार्ड नं 3,4,5,6,7, कृषि बाजार में स्थित अग्निशमन कार्यालय, पोस्ट ऑफिस और शिवगंज मुहल्ला इससे प्रभावित हुए हैं. जिससे नगर निगम के दावे फेल साबित होते नजर आ रहे हैं.

घरों में घुसा पानी
24 घंटों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से नरकटियागंज नगर के कई वार्डों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. लोगों में नगर परिषद के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. बारिश का पानी कई घरों में भी घुस गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

जलजमाव

साफ-सफाई के नाम पर खर्च होते हैं लाखों रुपये
लोग घरों में पानी घुस जाने के कारण सामान को सुरक्षित करने में लगे हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार साफ-सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं. लेकिन हर साल स्थिति जस की तस बनी रहती है.

देखें रिपोर्ट

अग्निशमन कार्यालय में भरा है पानी
दमकल कर्मी ने बताया कि हमलोग दूसरे लोगों की मदद करते हैं. उन्होंने बताया कि पूरे अग्निशमन कार्यालय में पानी भरा हुआ है. नगर निगम के अधिकारी को इसकी सूचना दे दी गई है. लेकिन अभी तक पानी को निकालने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

जल निकासी की नहीं है व्यवस्था
स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर प्रशासन के सभी दावे फेल साबित हो रहे हैं. लोगों ने बताया कि यहां जल निकासी तक की व्यवस्था नहीं है. नगर प्रशाशन सिर्फ समाचारों की सुर्खियां बनकर विकास कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details