बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: हल्की सी बारिश से सड़कों पर हुआ जलजमाव, ग्रामीण हुए परेशान - बेतिया समाचार

बेतिया जिले के मझौलिया प्रखंड से जाने वाली लगभग सड़के जर्जर हो चुकी हैं. इन सड़कों के जर्जर होने से हल्की सी बारिश से जलजमाव हो जाता है. इससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

Breaking News

By

Published : Jun 23, 2020, 8:52 PM IST

बेतिया: जिले के मझौलिया प्रखंड से जाने वाली तमाम सड़के जर्जर हैं और ज्यादातर सड़कों में जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. इससे ग्रामीण काफी परेशान हो गए हैं. यहां ग्रामीणों का सुनने वाला कोई नहीं है. हर साल बरसात के समय सड़क पर जल जमाव की स्थिति बन जाती है. इसके बावजूद इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है और न ही कोई अधिकारी इन सड़कों पर ध्यान देता है. ऐसे में सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है.


सड़कों की हालात से परेशान हुए ग्रामीण
मझौलिया प्रखंड की सड़क सरिसवा बाजार से होते हुए लगभग 10 पंचायत और तीन प्रखंडों को जोड़ती है. इसमें चनपटिया, मैनाटाड़, सिकटा प्रखंड शामिल हैं. मझौलिया प्रखंड की ऐसी तमाम सड़के हैं, जहां पर हल्की बारिश में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानियां होती है. ग्रामीणों की मानें तो इसे देखने वाला कोई नहीं है. हर वर्ष बरसात के समय सड़कों पर जलजमाव हो जाता है. सड़क कीचड़ से भर जाता है, जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है.


सड़क बनवाने का कोई नहीं ले रहा सुध
इस समस्या को लेकर लोगों ने कई बार मुखिया, विधायक, सांसद और जिला प्रशासन से सड़कों को बनाने के लिए आग्रह किया है. इसके बावजूद भी इन सड़कों पर किसी का ध्यान नहीं जाता. ऐसे में ग्रामीण नाराज हैं और नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं. मझौलिया प्रखंड की लगभग सभी सड़कें जर्जर हो चुकी है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही आए दिन यहां कोई न कोई घटना भी घटित होती रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details