बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बारिश में जलजमाव से शहर जलमग्न, अनुमंडलीय अस्पताल और पुलिस अधीक्षक कार्यालय बना टापू

चिकित्सक का कहना है कि अस्पताल के अंदर पानी जमा होने के कारण इंफेक्शन का खतरा हो सकता है. जिस वजह से मरीजों को अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया जा रहा है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 13, 2019, 9:56 PM IST

पश्चिमी चंपारण:लगातार हो रही बारिश ने शहर की सूरत बदल कर रख दी है. शहर में जलजमाव के कारण बाढ़ जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. अनुमंडलीय अस्पताल और पुलिस अधीक्षक कार्यालय टापू जैसा नजर आ रहा है. अर्बन अस्पताल की हालत तो ऐसी हो चुकी है कि अस्पताल के अंदर पानी घुसने की वजह से मरीजों को अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया जा रहा है.

बगहा 2 प्रखंड स्थित अर्बन अस्पताल के अंदर पानी घुस जाने के कारण प्रसव के लिए या किसी भी अन्य बीमारी का इलाज कराने आने वाले मरीजों को अनुमंडलीय अस्पताल में रेफर कर दिया जा रहा है. अस्पताल में पानी घुसने से मरीजों को मुफ्त में दी जाने वाली दवाईयां भींग चुकी हैं. जलजमाव के कारण मरीज भी यहां आना नहीं चाहते हैं. चिकित्सकों का कहना है कि अस्पताल के अंदर पानी जमा होने के कारण इंफेक्शन का खतरा हो सकता है. जिस वजह से मरीजों को अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया जाता है.

अस्पताल और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जलजमाव

शहर में हर जगह बनी हुई है जलजमाव की स्थिति
4 दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर में हर जगह जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. अनुमंडलीय अस्पताल और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का नजारा तो किसी टापू से कम नहीं है. दोनों जगह घुटनों तक पानी जमा है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फरियादी पानी में ही जाने को मजबूर हैं. ऐसे ही हालत अनुमंडलीय अस्पताल का भी है. जहां मरीज घुटनों तक जमे पानी में चलकर ही इलाज कराने जाने को मजबूर हैं.

नगर परिषद पहले से नहीं था तैयार
अगर यूं ही दो-तीन दिन और बारिश होती रही तो स्थिति और भी नरकीय हो सकती है. फिलहाल जिस तरीके से जलजमाव के हालात हैं उससे तो साफ तौर पर जाहिर होता है कि नगर परिषद जलजमाव की चुनौती से निपटने के लिए पूर्व से तैयार नहीं था. अब आग लगने पर कुआं खोदने का काम कर रहा है

ABOUT THE AUTHOR

...view details