बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Watch Video: आधा घंटा की बारिश ने बेतिया नगर निगम की खोली पोल, सफाई के नाम पर करोड़ों खर्च डूबा

बिहार में बारिश मेहरबान है. बुधवार को बेतिया में बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. आंधा घंटा की बारिश से शहर में जलजमाव हो गया. मानसून से पहले नगर निगम ने करोड़ों रुपए खर्च कर शहर में नाले की सफाई कराई थी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 9, 2023, 4:14 PM IST

बेतिया में बारिश से जलजमाव

बेतियाः बिहार में मानसून सक्रिय हो गया है. कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. बेतिया में बुधवार को आंधा घंटा की बारिश से शहर में जलजमाव की समस्या हो गई. बारिश ने बेतिया नगर निगम की पोल खोलकर रख दी हैं. पूरे शहर पानी पानी हो गया है. इससे आने-जाने वालों को काफी दिक्कतें हुई.

यह भी पढ़ेंःWatch Video : पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पानी-पानी, इमरजेंसी से लेकर ऑपरेशन थियेटर तक डूबा.. दूसरी जगह शिफ्ट हो रहे मरीज

सफाई के नाम पर खानापूर्तिः बता दें कि बेतिया नगर निगम (Bettiah Municipal Corporation) मानसून आने के पहले से ही सफाई का काम कर रहा था. दिन रात नालों की सफाई की जा रही थी. यह सफाई कैसी हुई है, इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हुई है और करोड़ों रुपए को पानी में बहा दिया गया.

नगर निगम की खुली पोलः शहर के लालबजार चौक, पावर हॉउस, गौशाला रोड़, सोआबाबू चौक समेत शहर के हर चौक-चौराहे पर दो से तीन फिट पानी जम गया. प्रतिदिन नगर निगम की मेयर गरिमा सिकारिया नाला की उड़ाही, साफ सफाई कराती है. ताकि बेतिया में जलजमाव नहीं हो. नगर निगम अभियान चला रही है. अभी तक सफाई के नाम पर करोड़ों का खर्च हो चुका है, लेकिन आधा घंटा की बारिश ने मेयर और नगर निगम का पोल खोल दी है.

पानी में स्कूल से आती छात्राएं.

जलजमाव की नहीं थी उम्मीदः बता दें कि इस बार शहरवासियों को उम्मीद नहीं थी कि अगर बारिश होगी तो शहर में जलजमाव नहीं होगा. नगर निगम बिना बारिश के नालों की सफाई करवा रहा था, लेकिन बुधवार को हुई बारिश का नतीजा सामने है. पूरा शहर जलमय हो चुका है. चारों तरफ पानी ही पानी है. नौकरी पेशा वाले लोग परेशान तो हैं ही ऊपर से स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी परेशानी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details