पश्चिम चंपारण (बगहा):जिले का बगहा अनुमंडलीय अस्पताल(Sub Divisional Hospital Bagaha) 15 दिनों से जलाशय में तब्दील है. मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों को जल जमाव की वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगर परिषद द्वारा पम्प सेट लगाकर पानी निकालने की कवायद एक हफ्ते से जारी है, लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है.
यह भी पढ़ें-दरभंगा: हनुमाननगर प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर जलजमाव, आवागमन बाधित
अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में बने डॉक्टरों के आवास भी पानी में डूबे हैं. घर में 3 से 4 फीट तक पानी लगा है. वहीं, मरीजों का कहना है कि अस्पताल में दवा खरीदने और जांच कराने के लिए घुटने तक पानी में चलकर जाना पड़ रहा है.
"बगहा में चारों तरफ जल जमाव है. कचहरी हो या अस्पताल हर जगह पानी लगा है. मैं एक मरीज को लेकर आया हूं. पानी के चलते मरीज को ले जाने में काफी दिक्कत हो रही है. पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं है."- इमरान, मरीज के परिजन
"मेरे घर में कमर तक पानी भरा हुआ है. मजबूरी में अस्पताल में ही रह रहा हूं. संजीवनी ओपीडी और पोस्टमार्टम रूम में पानी भरा है. मरीजों के इलाज में काफी परेशानी हो रही है. इसी में किसी तरह मरीजों का इलाज किया जा रहा है."- डॉ एके तिवारी, चिकित्सक, सदर अस्पताल
बता दें कि जिला में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसके चलते अस्पताल परिसर समेत चिकित्सकों का आवास जलमग्न है. डॉक्टरों का कहना है कि ओपीडी समेत पोस्टमार्टम कक्ष भी पानी में डूबा है. किसी तरह बमुश्किल मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-Flood In Bihar: दरभंगा में कमला नदी ने मचाई तबाही, कई गांव जलमग्न