बेतिया: जिले में बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. पूरा शहर तालाब में तब्दील हो चुका है. मुख्य सड़कों पर पानी भर गया है. जिस कारण यातायात में भी लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
'पानी-पानी' हुआ बेतिया, बारिश के कारण भीषण जलजमाव
तेज बारिश के कारण बेतिया जलमग्न हो गया है. पानी से पूरा शहर डूबा नजर आ रहा है. जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण समस्या विकराल होती जा रही है.
इतना ही नहीं, बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल के घर जाने वाली मुख्य सड़क पर भीषण जलजमाव हो गया है. बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, मीना बाजार, सोआ बाबू चौक और लाल बाजार की ओर जाने वाली सड़क भी जलमग्न हो चुकी है. शहर की मुख्य सड़क पर पानी जमा हो जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों में नगर परिषद और प्रशासन के खिलाफ गुस्सा
स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले 3 दिनों की बारिश का बाद यह स्थिति बनी है. पूरा शहर डूब चुका है. नाले के पानी सड़कों पर आ गया है. लेकिन अब तक जल निकासी के लिए नगर परिषद और जिला प्रशासन की तरफ से कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है. बारिश से पहले कोई तैयारी नहीं की गई थी. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है.