बेतिया:बिहार के बेतिया (Bettiah) में हरबोड़ी नदी (Harbodi River) के जलस्तर में हो रहे इजाफा (Increase Water Level) से गौनाहा प्रखंड के माधोपुर पंचायत के दर्जजनभर गांवों पर बाढ़ (Flood) और कटाव का खतरा मंडरा रहा है. पिछले तीन दिनों की मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) से नदी के निचले इलाकों में कटाव तेजी से हो रहा है. रात भर यहां के लोग जागकर बिताने को मजबूर हैं. अगर नदी का पानी गांव में घुसती है तो करीब हजारों की आबादी इससे प्रभावित होगी.
ये भी पढ़ें: इधर ट्रक... उधर बस... देखते ही देखते सड़क पर बन गया 'होल', लोग बोले- अब क्या होगा
माधोपुर पंचायत में कटाव का खतरा
जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. हरबोड़ा नदी हो या पंडई नदी. गौनाहा प्रखंड चारों तरफ से पहाड़ी नदियों से घिरा है. ऐसे में हरबोड़ा नदी के कटाव से माधोपुर पंचायत के माधोपुर बैरिया गांव के लोग सहमे हुए हैं. जलस्तर बढ़ने से अगर ऐसा कटाव होता रहा तो गांव में पानी घुसने में देर नहीं लगेगी.
'अगर गांव में पानी घुसता है तो हजारों लोग बेघर हो जायेंगे. रात भर हम लोग जगे रहते हैं. डर लगा रहता है कि नदी का कटाव जिस तरह से हो रहा है. ना जाने गांव में पानी गांव में घुस जाये. ऐसे में अगर कटाव निरोधी कार्य ( Anti-Erosion work) जल्द होनी चाहिए. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ जगह सैंडबैग नदी के किनारे रखे गए थे लेकिन वह भी हरबोड़ा नदी में नदी में समा गया है.':- छापस दास, ग्रामीण
ये भी पढ़ें-कमला बलान, बागमती सहित कई नदियों का तेजी से बढ़ने लगा जलस्तर, जानें कहां कितना खतरा
मूसलाधार बारिश से हालात हुए खराब
बता दें कि पिछले 3 दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. जिस कारण जिले में सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. सड़कों पर पानी भर गया है. कई जगह गांव टापू बन चुके हैं. जहां पर आने जाने की कोई सुविधा नहीं है. ऐसे में जिस गांव में तेजी से कटा हो रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन को भी ध्यान देने की जरूरत है कि इस गांव को नदी के कटाव से बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें-पटना में 51 हजार बाढ़ प्रभावित फर्जी, लिस्ट से किए गए बाहर