बेतिया(वाल्मीकिनगर): नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से ददरी पंचायत के पछफेड़वा गांव के किसानों पर पहाड़ी नदी (छोटा भापसा) नदी का कहर जारी है. दरअसल, नदी से हो रहे कटाव के कारण किसानों के खेत में लगे गन्ना की फसल नदी की गर्भ में समाहित हो रहे हैं. लगातार जारी कटाव के कारण इलाके के किसानों में बेचैनी बढ़ गई है.
दर्जनों किसान परेशान
शुक्रवार शुक्रवार को भी कटाव में दर्जनों किसान के कई एकड़ की फसल नदी की गर्भ में समाहित हो गए. जिसमें बरड़लाल खतईत की ढेड़ एकड़, चन्द्रलाल खतईत की तीन एकड़, ओमप्रकाश महतो की एक एकड़, राज खतईत की एक एकड़, नन्दकिशोर खतईत की ढाई एकड़, बेचनलाल काजी एक एकड़, राजेश काजी की एक एकड़ सहित दर्जनों किसानों की फसल नदी में विलीन हो चुकी है.