ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: 4 साल से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हजमा टोला निवासी, कोई नहीं ले रहा सुध - Apprehension of accident

स्थानीय लोगों ने कहा 4 साल से सांसद, विधायक, मुखिया, डीएम से मदद की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा. इस जलजमाव की समस्या के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. बीमारों को इलाज करवाने के लिए ले जाने में काफी दिक्कत हो होती है.

जलजमाव की समस्या से परेशान स्थानीय लोग
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 4:19 PM IST

बेतिया: राज्य में एक ओर जहां बाढ़ की समस्या से लोग परेशान हैं, वहीं, जिला मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बानुछापर के हजमा टोला में जलजमाव की समस्या बनी हुई है. इसके कारण मोहल्ले वासी पिछले 4 साल से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. मोहल्ले वासियों की समस्या को दूर करने के लिए कोई जनप्रतिनिधि या कोई भी प्रशासनिक अधिकारी सामने नहीं आ रहे हैं. इससे यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जलजमाव की समस्या से परेशान स्थानीय लोग

स्थानीय लोगों का कहना है कि 4 साल से सांसद, विधायक, मुखिया, डीएम से मदद की गुहार लगाई जा रही है. लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा. इस जलजमाव की समस्या के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. बीमारों को इलाज करवाने के लिए ले जाने में काफी दिक्कत हो होती है. क्योंकि कोई वाहन चालक यहां आना नहीं चाहता. रात्रि के समय आने जाने में काफी डर लगता है. दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है.

मदद की गुहार
गौरतलब है कि राज्य में जहां बाढ़ की समस्या है. वहीं, इस जिले के लोगों को जलजमाव की समस्या से परेशानी उठानी पड़ रही है. यहां के लोगों ने जिला प्रशासन और स्थानीय नेता से मदद की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details