बेतिया:बिहार में लगातार बारिश ( Rain in bihar ) और नेपाल की नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. उत्तर बिहार के बेतिया में बाढ़ ( Flood in Bettiah) से हालात खराब हो गए हैं. सिकटा प्रखंड का पुरैनिया पंचायत का महेशड़ा गांव पूरी तरह से टापू बन चुका है. गांव में आने जाने का कोई रास्ता नहीं है. महेशड़ा गांव में जाने के लिए नाव ही एकमात्र सहारा. सिकटा प्रखंडका यह आखिरी पंचायत हैं. जहां पर विकास कोसों दूर है. यहां के ग्रामीणों में नाराजगी है. यही कारण है कि पिछले विधानसभा में जदयू को अपनी सीट गंवानी पड़ी थी.
ये भी पढ़ें-बेतिया से ग्राउंड रिपोर्ट: सड़क पर बह रहा है 4 फीट पानी, जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं लोग
सिकटा के दर्जनभर से ज्यादा गांव प्रभावित
पुरैनैतिया पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 15 दिनों में 2 बार यह गांव बाढ़ की चपेट में आ चुका है. इसके बावजूद अभी तक इस गांव में सरकारी नाव तक की व्यवस्था नहीं हुई है. सिकटा प्रखंड के पुरैनिया पंचायत का मेहशड़ा गांव, कदमवा गांव समेत पंचायत के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. पुरैनिया पंचायत टापू बना हुआ है. लोगों को अगर बाजार सामान खरीदने के लिए जाना पड़ता हैं या किसी की तबीयत खराब हो जाए तो नाव ही एक मात्र सहारा हैं. वह भी निजी नाव हैं पैसे देकर जाना पड़ता है. शाम पांच बजे के बाद ये भी भी नहीं मिलता. अगर अचानक किसी की तबीयत खराब हो जाए तो वह गांव में ही फंसा रह जाएगा. ऐसे में गांव से निकलने के लिए एक सरकारी नाव की भी जरूरत है.