पश्चिम चंपारण(बेतिया): जिले के नरकटियागंज प्रखंड में नल जल योजना में गड़बड़ी सामने आई है. मामले में आरोपित गोखूला पंचायत के वार्ड 1 के सचिव मधु कुमार को शिकारपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बेतिया: नल-जल योजना में अनियमितता, पुलिस ने वार्ड सचिव को किया गिरफ्तार - Gokhula Panchayat
पुलिस ने बताया कि वार्ड सचिव को जेल भेजते हुए वार्ड अध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
पाई गई थी भारी अनियमितता
थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि गोखुला पंचायत के वार्ड नंबर 1 में कराए गए नल जल योजना में भारी अनियमितता बरती गई है. इसको लेकर पंचायत सचिव विनोद प्रसाद ने वार्ड अध्यक्ष चंदा देवी और सचिव मधु कुमार के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी. मामले में वार्ड सचिव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
वार्ड सचिव को भेजा गया जेल
वार्ड सचिव की गिरफ्तारी उसके घर दुर्गवलिया से की गई. पुलिस अनुसंधान में मामला सत्य पाए जाने पर वार्ड सचिव को गिरफ्तार किया गया है. वहीं वार्ड अध्यक्ष के फरार होने रकी वजह से गिरफ्तारी नहीं हो पाई. पुलिस ने बताया कि वार्ड सचिव को जेल भेजते हुए वार्ड अध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.