बेतिया:नरकटियागंज नगर परिषद में इन दिनों बजट पारित में मनमानी को लेकर नगर परिषद की राजनीति उफान पर है. दर्जनों नगर पार्षदों ने नगर प्रशासन के खिलाफ बगावत के मूड में है. इस दौरान दर्जनों पार्षदों ने एसडीएम साहिला हीर को ज्ञापन सौंपते हुए नगर प्रशासन की मनमानी एवं अनिमितता पर जांच की मांग की है.
वार्ड 7 पार्षद रमेश कुमार उर्फ भोला शर्मा की अध्यक्षता में दर्जनों वार्ड पार्षदों ने अनुमंडल पदाधिकारी साहिला हीर से मिलकर ज्ञापन सौंपा है. जिसमें नगर कार्यपालक पदाधिकारी रीता कुमारी, नगर प्रबंधक विनय रंजन कुमार, सभापति राधेश्याम तिवारी पर आरोप लगाया है कि नगर परिषद ने बिना कार्यकारणी की बैठक किये हुए एक अरब तेरह करोड़ 80 लाख का बजट पारित कर दिया. पार्षदों का आरोप यह भी है की कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक एवं सभापति द्वारा मनमानी ढंग से विभिन्न सामग्रियों की खरीदारी की जा रही है.