बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नरकटियागंज: नगर परिषद के वार्ड पार्षदों ने SDM को सौंपा ज्ञापन, सभापति पर भ्रष्टाचार का आरोप - नरकटियागंज नगर परिषद

नरकटियागंज नगर परिषद के वार्ड पार्षदों ने सभापति राधेश्याम तिवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्षदों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.

नरकटियागंज नगर परिषद
नरकटियागंज नगर परिषद

By

Published : Apr 2, 2021, 10:56 PM IST

बेतिया:नरकटियागंज नगर परिषद में इन दिनों बजट पारित में मनमानी को लेकर नगर परिषद की राजनीति उफान पर है. दर्जनों नगर पार्षदों ने नगर प्रशासन के खिलाफ बगावत के मूड में है. इस दौरान दर्जनों पार्षदों ने एसडीएम साहिला हीर को ज्ञापन सौंपते हुए नगर प्रशासन की मनमानी एवं अनिमितता पर जांच की मांग की है.

वार्ड 7 पार्षद रमेश कुमार उर्फ भोला शर्मा की अध्यक्षता में दर्जनों वार्ड पार्षदों ने अनुमंडल पदाधिकारी साहिला हीर से मिलकर ज्ञापन सौंपा है. जिसमें नगर कार्यपालक पदाधिकारी रीता कुमारी, नगर प्रबंधक विनय रंजन कुमार, सभापति राधेश्याम तिवारी पर आरोप लगाया है कि नगर परिषद ने बिना कार्यकारणी की बैठक किये हुए एक अरब तेरह करोड़ 80 लाख का बजट पारित कर दिया. पार्षदों का आरोप यह भी है की कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक एवं सभापति द्वारा मनमानी ढंग से विभिन्न सामग्रियों की खरीदारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- नगर परिषद की बैठक में वार्ड पार्षदों ने फाड़े बजट की प्रति, विशेष बैठक का किया बहिष्कार

उप सभापति बब्लू सराफ से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि एसडीएम से नगर के विकास को लेकर चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे स्तर से जो भी होगा किया जाएगा. हालांकि उपसभापति ने विकास कार्यों के सवालों पर बोलने से परहेज किया. उन्होंने कहा कि विकास तो हुआ है लेकिन जो अधूरा है उसे भी पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details