जंगली सुअर के पीछे आया बाघ तो देखिए फिर क्या हुआ..? बगहा: गर्मी के मौसम में पानी की तलाश में वन्य जीव नदी के पास पानी की तलाश में पहुंचते हैं. ऐसे में गंडक नारायणी नदी में एक जंगली सुअर पानी पीने के लिए पहुंचा था. वीटीआर से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान उसके पीछे एक बाघ लग गया. जहां जहां जंगली सुअर के कदम पड़ रहे थे, वहां-वहां बाघ भी पीछे से दबे पैर चल रहा था.
पढ़ें- Bagaha VTR: वन में आग लगने की घटना से बचने के लिए विभाग तैयार, फायर वॉचमैन की तैनाती
VTR में बाघ और जंगली सुअर के बीच फाइट: बाघ और जंगली सुअर का यह वीडियो चर्चाओं में है. इस पूरी घटना का वीडियो वन्य कर्मियों ने बनाया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बाघ आहिस्ता-आहिस्ता जंगली सुअर का पीछा करता है. सुअर ने भी खतरा भांप लिया था लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और लगातार चलता रहा.
आगे आगे जंगली सुअर, पीछे पीछे बाघ:वीडियो में देखा जा सकता है कि इंडो नेपाल सीमा से सटे वाल्मीकिनगर अंतर्गत वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के हाथी नाला इलाके में शिकार के लिए भटक रहा एक बाघ पानी पी रहे सुअर का पीछा करने लगता है. इस दौरान पीछे से बाघ ने दो तीन बार जंगली सुअर का शिकार करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा. सुअर बिना हार माने अपने कदम बढ़ाता रहा और बाघ उसका पीछा करता रहा.
बिना शिकार किए लौटा बाघ: दरअसल जंगली सुअर का शिकार सामने से करना मुश्किल है इसलिए बाघ पीछे से बार-बार हमला कर रहा था लेकिन कामयाब नहीं हुआ. सबसे आश्चर्च की बात है कि ऐसा बहुत कम देखने के लिए मिलता है कि बाघ अपना शिकार यूं ही छोड़ दे. इस वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. बाघ ने काफी मशक्कत के बाद हार मानकर चला गया और जंगली सुअर की जान बच गई.