बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नए साल में पर्यटकों के स्वागत के लिए VTR तैयार, जंगल के भीतर पिकनिक मनाने पर रहेगी पाबंदी

नए साल को लेकर वाल्मीकी टाइगर रिजर्व पर्यटकों को लुभाने के लिए तैयार (VTR is ready to welcome tourists) है. इसके लिए वीटीआर में विशेष इंतजाम (Special arrangement in VTR for New Year) किए जा रहे हैं. वन विभाग के गेस्ट हाउस की साफ सफाई कर उसका रंग रोगन किया गया है. नए वर्ष पर वाल्मीकी टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए एक बेहतर स्पॉट साबित होता है. लिहाजा कुछ पाबंदियों के साथ वन विभाग ने पर्यटकों के लिए क्या कुछ खास तैयारियां की है. पढ़िए पूरी खबर विस्तार से...

वीटीआर में पर्यटकों के लिए तैयारी जोरों पर
वीटीआर में पर्यटकों के लिए तैयारी जोरों पर

By

Published : Dec 22, 2022, 8:10 AM IST

पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है वीटीआर

पश्चिम चंपारण: नया साल दस्तक देने वाला है. इस बीच पर्यटक भी पिकनिक मनाने और नव वर्ष एंजॉय करने को लेकर तैयारियों में जुटे हैं. इसी क्रम में बिहार का कश्मीर कहे जाने वाले वाल्मीकीनगर में भी वाल्मीकी टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) सैलानियों के लिए सज धज कर तैयार है. प्रतिवर्ष नए साल पर लाखों की संख्या में देश विदेश से पर्यटक वाल्मीकी टाइगर रिजर्व के खूबसूरत वादियों में पिकनिक एंजॉय करने पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें-VTR In Bagaha: सुरक्षित रह सकेंगे लोग, जंगल के जानवर को गांव में जाने से रोकेगी यह मशीन

जंगल में पिकनिक मनाने पर रहेगी पाबंदी :वीटीआर बिहार, यूपी और नेपाल के पर्यटकों के लिए यह बेहतर और पसंदीदा डेस्टिनेशन साबित होता है. लिहाजा वन विभाग ने इस वर्ष नए साल में पूरी तैयारियां की है. हालांकि, इस बीच जंगल के भीतर पिकनिक मनाने पर पाबंदी रहेगी. यानी पर्यटक जंगल के भीतर आग नहीं जला सकेंगे और ना ही लाउडस्पीकर या गाना बजा सकेंगे. वन कानून अधिनियम के तहत जानवरों और जंगल को क्षति न पहुंचे और वन्य जीवों को परेशानी न हो इसका पर्यटकों को ख्याल रखना पड़ेगा.

पर्यटकों को लुभाने को तैयार वीटीआर :वाल्मीकी टाइगर रिजर्व अंतर्गत वाल्मीकीनगर वन परिक्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार ने बताया की वीटीआर के गेस्ट हाउसों की साफ सफाई के साथ रंग रोगन किया गया है. साथ हीं नए साल के पूर्व बाघ का एक स्कल्पचर लगाया है. जिसको पर्यटकों के लिए सार्वजनिक किया जाएगा. इसके अलावा पर्यटक जंगल सफारी, लक्ष्मण झूला, कैनोपी वॉक झूला समेत बोटिंग का आनंद उठा सकेंगे. साथ हीं जंगल के भीतर पिकनिक मनाने की पाबंदी रहेगी.

नए साल को लेकर गेस्ट हाउस और होटल की बुकिंग फूल :बताया जा रहा है की कोविड काल के बाद इस वर्ष नए साल पर सैलानियों की भारी भीड़ जुटेगी. इसका प्रमाण अभी से दिखने लगा है. वाल्मीकी टाइगर रिजर्व के सभी गेस्ट हाउस की बुकिंग 30 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक पूरी तरह फूल है. वहीं निजी होटल्स में भी इन सभी तारीखों पर कमरे खाली नहीं हैं. एलिफेंटा पिट्स, प्रकाश गेस्ट हाउस, वाल्मीकी रिसोर्ट समेत अधिकांश निजी होटल्स की बुकिंग फूल होने के कारण कुछ पर्यटक नेपाल के होटलों में जगह खाली होने की भी इनक्वायरी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बगहा के VTR जंगल में मिला तेंदुआ का शव, बाघ के हमले में मरने की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details