राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के आगमन के पहले VTR में आग बगहा:राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकरवाल्मीकीनगर टाइगर रिजर्व दौरे(Governor In VTR) पर आ रहे हैं लेकिन उससे पहले मदनपुर वन क्षेत्र में आग लगने से जंगल का बड़ा भू-भाग धू-धूकर जल उठा है. बगहा-बाल्मीकि नगर पथ के किनारे मदनपुर वनक्षेत्र के जंगलों में यह आग लगी है. वहां मौजूद सभी वनकर्मी आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. अनुमान है कि इस घटना में कई एकड़ जंगल के क्षेत्र में धीरे-धीरे आग फैल गई है.
ये भी पढ़ें-Patna News : 'छात्रों के साथ संवाद' कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर, सफलता के दिए टिप्स
वीटीआर के दो दिवसीय दौरे पर राज्यपाल: आज बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर दो दिवसीय वाल्मीकीनगर दौरे पर रहेंगे. उनके बाल्मिकीनगर पहुंचने से पहले ही टाइगर रिजर्व में भीषण आग लग गई है. धुंए की वजह से सड़क पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. जानकारी मिलते ही वनकर्मियों की टीम आग बुझाने की जुगाड़ में लगी हुई है. गर्मी के मौसम की आहट के साथ ही वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ जाती है. यहां जंगल के अलग अलग हिस्सों में आए दिन आग लग जाती है. आसपास के इलाकों में आग की राख से काफी बेचैनी बढ़ जाती है.
विभाग के पास आग बुझाने का संसाधन नहीं: वीटीआर की सुरक्षा व्यवस्था में लगे वन विभाग कर्मियों की मानें तो फिलहाल आग पर काबू पाने का कोई समुचित संसाधन उपलब्ध नहीं है. इसी कारण झाड़ियों में लगे आग की लपटें को बुझाई जा रही है. बताया जाता है कि हर साल जंगल में आग लगने की घटनाएं घटती हैं.
बीड़ी और सिगरेट की वजह से वन में लगी आग: वनकर्मियों के मुताबिक जंगल में मवेशी चराने वाले चरवाहों द्वारा बीड़ी या सिगरेट जलाकर फेंकने की वजह से सुखी पत्तियों में आग लग जाती है. यहीं आग विकराल रूप ले लेता है. साथ ही साथ राहगीर द्वारा जलती हुई बीड़ी या सिगरेट फेंकने से आग लग जाती है. इस आग को बुझाने के लिए कई वनकर्मी लगे हुए हैं.