बिहार

bihar

पश्चिम चंपारण: 6 विधानसभा सहित वाल्मीकिनगर संसदीय सीट पर 7 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

By

Published : Nov 6, 2020, 5:17 PM IST

6 विधानसभा सीटों पर कुल 84 प्रत्याशियों मैदान में हैं. वहीं, वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से 7 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. मतदाताओं की कुल संख्या 17 लाख 27 हजार 824 है. वोटिंग के लिए सहायक मतदान केंद्रों सहित कुल 2,478 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

पश्चिम चंपारण
पश्चिम चंपारण

पश्चिम चंपारणः बेतिया में कल 6 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर मतदान होना है. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. तीसरे चरण में वाल्मीकिनगर, बगहा, रामनगर, नरकटियागंज, लौरिया और सिकटा विधानसभा के साथ-साथ वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी.

2,478 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट
6 विधानसभा सीटों पर कुल 84 प्रत्याशियों मैदान में हैं. वहीं, वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से 7 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. मतदाताओं की कुल संख्या 17 लाख 27 हजार 824 है. वोटिंग के लिए सहायक मतदान केंद्रों सहित कुल 2,478 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वाल्मीकिनगर और रामनगर में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा. जबकि, शेष इलाकों में सुबह 7 से शाम 6 बजे शाम तक वोट डाले जाएंगे.

"जिले में तीसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. मतदान केंद्रों पर कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. आदर्श बूथ भी बनाए गए हैं." - कुंदन कुमार, डीएम

देखें वीडियो

"मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पर्याप्त संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात किए गए हैं. उड़नदस्ता टीम से लेकर 484 क्यूआर्टी भी लगाया गया है. बूथों पर पहली बार पैरामिलिट्री फोर्स लगांए गए हैं." - उपेंद्र नाथ वर्मा, एसपी

मतदाता 2 बार डालेंगे वोट
बता दें कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ-साथ हो रहे हैं. इसके लिए विशेष तैयारी की गई है. प्रत्येक मतदाता को लोकसभा के लिए सफेद पर्ची दी जाएगी. जिसके आधार पर वह अंदर जाकर मतदान कर वापस आएंगे. फिर विधानसभा के लिए गुलाबी पर्ची दी जाएगी. जिसके आधार पर पुनः विधायक चुनने के लिए वोट डालेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details