बेतियाः पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में मंगलवार को तीन विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. द्वितीय चरण के लिए बेतिया, चनपटिया और नौतन विधानसभा सीट पर मतदान होगा.
पश्चिम चंपारण के तीन सीटों पर मंगलवार को मतदान, तैयारी पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - बिहार के बेतिया में चुनाव
बेतिया में कल तीन विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. इसको लेकर 1184 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
पश्चिम चंपारण के तीन सीटों पर मंगलवार को मतदान
"तीन विधानसभा में होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है. कोविड-19 के लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा. आदर्श बूथ भी बनाए गए हैं." - कुंदन कुमार , जिला निर्वाचन पदाधिकारी
"सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पैरामिलिट्री फोर्स पर्याप्त संख्या में है. उड़नदस्ता टीम से लेकर 219 क्यूआर्टी भी लगाया गया है. हर बूथ पर पहली बार पैरामिलिट्री फोर्स होंगे."-उपेंद्र नाथ वर्मा, एसपी, बेतिया