बेतिया:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण के लिए 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान शुरू हो गया है. वहीं, बेतिया जिले के चनपटिया प्रखंड में भी दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है. महिला-पुरुष कतारबद्ध होकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान शुरू
दूसरे चरण के चुनाव को लेकर मतदान केंद्र पर सुरक्षा की खास व्यवस्था देखी जा रही है. इस वर्ष महिला मतदाता भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. वोटिंग को लेकर लोगों की दिनचर्या भी बदल गई है. लोग सुबह से ही स्नान-ध्यान कर वोट देने के लिए मतदान केंद्र की ओर निकलने लगे हैं.
ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव: मुजफ्फरपुर में दूसरे चरण की वोटिंग, मतदाताओं में दिख रहा उत्साह
वहीं, दूसरी ओर प्रत्याशी घर-घर घूमकर लोगों को वोट देने जाने के लिए उत्साहित कर रहे हैं. वोटरों की भीड़ के कारण कुछ मतदान केंद्रों पर प तो मेला के जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान केंद्रों का लगातार जायजा ले रहे हैं.
बता दें कि पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बिहार के 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग के लिए 9,686 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दूसरे चरण में कुल 76,289 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. दूसरे चरण में पटना जिले के पालीगंज प्रखंड, बक्सर जिले का राजपुर प्रखंड, रोहतास जिले के रोहतास व नौहट्टा प्रखंड, नालंदा जिले के थरथरी व गिरियक प्रखंड, कैमूर जिले का दुर्गावती प्रखंड, भोजपुर जिले का पीरो प्रखंड, गया जिले के टिकारी व गुरारू प्रखंड, नवादा जिले का कौआकोल प्रखंड, औरंगाबाद जिले का नबीनगर प्रखंड, जहानाबादजिले का घोसी प्रखंड, अरवलजिले का अरवल प्रखंड, सारण जिले का मांझी प्रखंड, सिवान जिले का सिवान सदर प्रखंड, गोपालगंज जिले का विजयीपुर प्रखंड, वैशाली जिले का हाजीपुर प्रखंड में मतदान हो रहा है.
इसके अलावा मुजफ्फरपुर जिले के मड़वन व सरैया प्रखंड, पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन, फेहारा व तेतरिया प्रखंड, पश्चिमी चंपारण जिले का चनपटिया प्रखंड, सीतामढ़ी जिले के चोरौत व नानपुर प्रखंड, दरभंगा जिले के बेनीपुर व अलीनगर प्रखंड, मधुबनी जिले के पंडौल व रहिका प्रखंड, समस्तीपुरजिले के ताजपुर, पूसा व समस्तीपुर प्रखंड, सुपौल जिले का प्रतापगंज प्रखंड, सहरसा जिले का कहरा प्रखंड, मधेपुरा जिले का मधेपुरा प्रखंड, पूर्णिया जिले का बनमनखी प्रखंड, कटिहार जिले के कुरसेला, कटिहार, हसनगंज व डंडखोरा प्रखंड में मतदान किया जा रहा है.
वहीं, अररिया जिले का भरगामा प्रखंड, बेगूसरायजिले का भगवानपुर प्रखंड, खगड़िया जिले के जिला प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 व 18, मुंगेर जिले के टेटियाबंबर प्रखंड, जमुईजिले का अलीगंज प्रखंड, भागलपुरजिले का जगदीशपुर प्रखंड और बांका जिले के बांका प्रखंड में भी वोटिंग हो रही है.