बेतिया में दूसरे फेज का मतदान जारी पश्चिमी चंपारण: जिले के बेतिया में हो रहे नगर निगम चुनाव (Bihar Nagar Nikay Chunav 2022) और लौरिया में नगर पंचायत चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया (nagar nigam election 2022) जारी है. मतदान के लिए पहुंच रहे मतदाता बहुत उत्साहित दिख रहे हैं. जिले में निकाय चुनाव के वोटिंग को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है. दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. जिसका नतीजा 30 दिसंबर को घोषित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Bihar Nagar Nikay Chunav LIVE: 23 जिलों की 136 निकायों में मतदान जारी, 5 बजे तक होगी वोटिंग
बेतिया में दूसरे फेज का मतदान जारी:बेतिया में नगर निगम चुनाव के लिए 200 बूथ और लौरिया नगर पंचायत में 20 बूथ बनाये गये हैं. जहां कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता अपना मतदान कर रहे हैं. बेतिया नगर निगम चुनाव में कुल 46 वार्ड के लिए 200 बूथों पर 1 लाख 78 हजार 21 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस दौरान तीन ईवीएम में एक साथ वे वार्ड पार्षद, मेयर एवं उपमेयर के लिए अपने के पसंद के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे. वहीं लौरिया में नगर पंचायत चुनाव के लिए कुल 20 बूथों पर 20 वार्ड के लिए 13 हजार 638 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस दौरान वहां भी तीन ईवीएम में एक साथ वे मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद के लिए अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे.
कई उम्मीदवार आजमा रहे हैं अपनी किस्मत:बेतिया नगर निगम के 46 वार्डों में 393 प्रत्याशी वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि मेयर पद के लिए 9 प्रत्याशी और उप मेयर पद के लिए 24 प्रत्याशी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मतदाता सुबह से ही अपने पसंदीदा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर ईवीएम में कैद कर रहे हैं. इन सब का भाग्य का फैसला 30 दिसंबर को रिजल्ट आने के बाद सामने आएगा.
मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम:मतदान को लेकरप्रत्येक बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस बल और प्रतिनियुक्त जोनल पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी मौजूद हैं. वही मतदाता विकास के मुद्दों पर अपना मतदान कर रहें है. उनका कहना है कि विकास ही एक मुद्दा है जिसके नाम पर हम अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. ताकि हमारे शहर का विकास हो सके. जो भी चुनाव जीत कर आए वह हमारे क्षेत्र के बारे में सोचें और उसका विकास करें.
ये भी पढ़ें-सिवान में वोटिंग से पहले गोलीबारी, बदमाशों ने चेयरमैन प्रत्याशी को मारी गोली