बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म, कुल 56.02 प्रतिशत हुआ मतदान - valmiki nagar lok sabha seat

बिहार के वाल्मीकिनगर संसदीय सीट पर आज उपचुनाव था. इस लोकसभा क्षेत्र की कुल जनसंख्या 26 लाख 88 हजार 474 थे. इसमें से 56.02 प्रतिशत मतदाताओं ने प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया. यह सीट जनता दल यूनाइटेड के बैजनाथ महतो को निधन के कारण खाली हो गया था. 10 नवंबर को उपचुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे.

valmiki nagar lok sabha seat
valmiki nagar lok sabha seat

By

Published : Nov 7, 2020, 7:24 AM IST

Updated : Nov 7, 2020, 7:28 PM IST

वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनावः बिहार के वाल्मीकिनगर संसदीय सीट पर आज उपचुनाव था. 7 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है.

UPDATE

  • कुल 56.02 प्रतिशत हुआ मतदान
  • 3 बजे तक 45.58 प्रतिशत मतदान
  • 1 बजे तक पड़े 35.81 प्रतिशत मतदान
  • मतदान केंद्रों पर कोविड 19 के गाइडलाइन का किया जा रहा पालन
  • 11 बजे तक 19.14 प्रतिशत मतदान
  • सुबह 9 बजे तक 7.73 प्रतिशत मतदान
  • सुबह के 8 बजे तक 2. 4 प्रतिशत मतदान हुए हैं
  • मजिस्ट्रेट के साथ पीठासीन पदाधिकारी और पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती
  • वोटिंग के लिए लगी लंबी लाइन

जेडीयू ने इस सीट पर बैधनाथ प्रसाद महतो के पुत्र सुनील कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन ने यह सीट कांग्रेस की झोली में डाली है. 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू प्रत्याशी बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर जीत का परचम लहराया था.

एनडीए का रहा है कब्जा
वाल्मीकिनगर संसदीय सीट जनता दल यूनाइटेड के बैजनाथ महतो को निधन के कारण खाली हो गया है. 10 नवंबर को उपचुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. वाल्मीकिनगर संसदीय सीट 2002 परिसीमन के बाद 2008 में अस्तित्व में आया. इसके पूर्व यह बगहा संसदीय क्षेत्र सुरक्षित के नाम से जाना जाता था. वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर पिछले 20 सालों से एनडीए का कब्जा है. 1999 से लेकर 2019 तक हुए लोकसभा चुनावों में चार बार जेडीयू और एक बार बीजेपी ने जीत का पहचम लहराया है.

Last Updated : Nov 7, 2020, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details