बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कड़ाके की ठंड के बीच नरकटियागंज और चनपटिया में मतदान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - ETV Bihar News

बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections In Bihar) के पहले चरण का मतदान जारी है. बेतिया में चनपटिया और नरकटियागंज में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. सुबह से ही मतदाता कड़ाके की ठंड में लाइन में लगे हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया में मतदान जारी
बेतिया में मतदान जारी

By

Published : Dec 18, 2022, 12:10 PM IST

बेतिया में कड़ाके की ठंड के बीच मतदान जारी

बेतिया:पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज और चनपटिया में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव के लिए मतदान (Voting for Nagar Panchayat Election) जारी है. मतदाता कड़ाके कि ठंड में बूथ पर पहुंच कतारबद्ध होकर मतदान कर रहें है. मतदाताओं में काफी उत्साह है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. कड़ाके कि ठंड और कुहासे कि बीच मतदान जारी है.

ये भी पढ़ें- नगर पालिका चुनाव: रोहतास में यूथ वोटर में दिख रहा खासा उत्साह, डेवलपमेंट है सबसे बड़ा मुद्दा

कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी: चनपटिया में हो रहे नगर पंचायत के चुनाव में मतदान के लिए कुल 29 बूथ बनाये गए हैं. जबकि नरकटियागंज में हो रहे नगर परिषद के चुनाव में मतदान के लिए कुल 55 बूथ बनाये गए हैं. मतदाता लंबी-लंबी कतारों में सुबह से ही लगे हुए हैं. प्रत्येक बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस बल और प्रतिनियुक्त जोनल पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी मौजूद हैं.

मतदाताओं की लगी लंबी कतार: मतदाता विकास कि मुद्दों पर अपना मतदान कर रहें है. मतदाताओं का कहना है कि विकास ही एक मुद्दा है. जिसके नाम पर हम अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. ताकि हमारे नगर परिषद और नगर पंचायत का विकास हो सके. जो भी चुनाव जीत कर आए, वह हमारे क्षेत्र के बारे में सोचे और उसका विकास करें.

ये भी पढ़ें- वैशाली में मतदान जारी, फर्स्ट टाइम वोटर्स में खासा उत्साह

ABOUT THE AUTHOR

...view details