बेतिया (वाल्मीकिनगर):विधानसभा चुनाव के दौरान वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए चुनाव आयोग की तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत शनिवार को बाल विकास परियोजना के तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्रों में जागरुकता अभियान निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया.
मतदान के लिए जागरूक
जिले के पिपरासी प्रखंड स्थित मंझरिया पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 101, 81/15 सहित अन्य केंद्रों पर सेविकाओं ने रंगोली बनाकर और रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. सीडीपीओ अनिता कुमारी ने बताया की जिलानिर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर सभी गांव में लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना है.
क्या कहती हैं सीडीपीओ
सीडीपीओ ने बताया कि इसका उद्देश्य यह है कि लोग बिना किसी लालच, दबाव, जोर-जबरदस्ती, प्रभाव, जाती, धर्म के सोच समझ कर मतदान करें. इसके लिए सभी सेविकाओं को निर्देश दिया गया है कि वे लोग अपने पोषक क्षेत्रों में विशेष कर महिला मतदाताओं को जागरूक करें कि वे लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग लें.
केंद्रों पर जागरुकता अभियान
सीडीपीओ अनिता कुमारी ने बताया कि जागरुकता अभियान में लोगों को यह भी समझाएं कि मतदान के दौरान कम से कम एक गज की दूरी जरूर बना कर रखें. पिपरासी और मधुबनी के एक दर्जन केंद्रों पर जागरुकता अभियान में शामिल होकर लोगों को जागरूक किया गया है. मौके पर सेविका गायत्री देवी, विद्यावती देवी, ज्ञानंती देवी आदि उपस्थित रहीं.