बेतिया: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है. प्रशासन ने जिले में बाइक से मतदाता जागरुकता रैली निकाली. जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. डीडीसी रविंद्र नाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि बाइक रैली का मकसद मतदाताओं को जागरूक और प्रेरित करना है.
बेतिया: प्रशासन ने मतदाता जागरूकता के लिए निकाली बाइक रैली, ज्यादा से ज्यादा वोट देन की अपील - Vote
बेतिया में छठे चरण चुनाव के 12 मई को चुनाव है. इसको जिला प्रशासन ने शहर में बाइक रैली कर मतदाताओं को जागरूक किया. प्रशासन ने लोगों से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की.
शहर के पुलिस लाइन से शुरू होकर महाराजा स्टेडियम तक प्रशासन ने बाइक रैली निकाली. इस रैली को उप विकास आयुक्त रविंद्र नाथ प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने आम मतदाताओं से अपील में कहा कि 12 मई को अपने-अपने घरों से निकलें और बूथों पर जाकर अपने मत का प्रयोग जरूर करें.
शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प
डीडीसी ने बाइक रैली में शामिल कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में स्वीप एक्टिविटी का महत्वपूर्ण योगदान है. लोकसभा आम निर्वाचन में आप सभी की सहभागिता अत्यंत जरूरी है. पश्चिमी चंपारण जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए आप सब को वोट करने की जरूरत है. इस मौके पर जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे.