बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मेरा अपहरण नहीं हुआ है.. मैं खुद लड़के को लेकर भागी हूं' बिहार के बेतिया का वीडियो वायरल - नवलपुर पंचायत की मुखिया की पुत्री का वीडियो वायरल

बिहार के बेतिया में घर छोड़कर एक लड़की ने अपनी प्रेमी से शादी कर ली. लड़की ने परिजनों के डर से सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर कहा है कि 'मेरा अपहरण नहीं हुआ है.. मैं खुद लड़के को लेकर भागी हूं'. पढ़ें पूरी खबर

मुखिया की पुत्री
मुखिया की पुत्री

By

Published : Sep 8, 2022, 12:42 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 1:29 PM IST

बेतियाः बिहार के बेतिया में योगापट्टी प्रखंड के नवलपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया की पुत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (viral Video Of Navalpur Panchayat Mukhiya daughter) हो रहा है. पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है. जिसमें लड़की ने खुद ही युवक के साथ फरार होकर शादी करने की बात कह है. वहीं दूसरी तरफ लड़की के परिजनों ने नवलपुर थाने में अपने पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस पूरे मामले पर जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: लड़की के विवाद में कार पर फायरिंग, Girl Friend के दोस्त के घर फ्रेंड ने की गोलीबारी

वायरल वीडियो में मुखिया की पुत्री साफ कह रही है कि- 'मैं चार सालों से एक लड़के से प्यार करती हूं. रंजन कुमार से अपने मर्जी से भाग कर शादी किया हैं. मेरे मम्मी-पापा ने जो थाने में केस किया हैं वह सब झूठ है'.

गांव के आठ लोगों पर आरोप ःइधर, नाबालिक लड़की की मां सविता देवी ने नवलपुर थाने में एक लिखित आवेदन देकर बथवरिया थाना के चंनद्राहा रूपवलिया गांव के आठ लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया है कि 31 अगस्त की शाम को उसकी नाबालिग पुत्री अपने घर के बगल सरेह के तरफ शौच करने के लिए गई थी. जहां पूर्व से घात लगाए आठ लोगों ने उसकी लड़की का शादी की नियत से अपहरण कर लिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, इस मामले में नवलपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि लड़की के अपहरण हो जाने का आवेदन लड़की की मां सविता देवी ने दिया है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर नाबालिग को बरामद कर लेने की बात कही है. इसी बीच नाबालिग लड़की ने एक सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. वायरल वीडियो में उसने खुद को अपने मर्जी से रंजन कुमार के साथ भाग कर शादी कर लेने की बता कह रही है. वो अपने आप को नाबालिग बता रही है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

"लड़की की मां सविता देवी ने अपहरण का मामला दर्ज कराया है लेकिन लड़की ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है, जिसमें वो कुछ और ही कह रही है. पूरे मामले पर जांच चल रही है"- अजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष

Last Updated : Sep 8, 2022, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details