बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: दबंगों ने गरीबों के घरों में लगाई आग, दिन में भी सोई रही पुलिस - बेतिया के धोकराहा गांव में आगजनी

बेतिया में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने गरीबों के कई घरों में आग लगा दिया. साथ ही उनसे मारपीट भी की. घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. पूरी घटना का वीडियो (Bettiah Viral Video) भी वायरल हो रहा है.

दबंगों ने कई घरों को किया आग के हवाले
दबंगों ने कई घरों को किया आग के हवाले

By

Published : May 7, 2022, 9:00 AM IST

बेतियाःबिहार के बेतियामें दिन दहाड़े दबंगों का कहर देखने को मिला हैं. जिन्हें ना कानून का खौफ है और ना ही पुलिस का डर. मामला बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र (Majholia Police Station) के धोकराहा गांव का हैं. जहां जमीन विवाद में दबंगों (Viral Video Of Fire At Houses In Bettiah) ने दिन दहाड़े तीन घरों को जलाकर राख कर दिया. इतना ही नहीं कई घरों को ट्रैक्टर-ट्राली से रौंद कर जमींदोज कर दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ेंःVIDEO: बिहार का दबंग तस्कर.. कहा- 'जिस जहरीली शराब से हुई थी मौतें, वहां मैंने की थी दारू की डिलिवरी'

दबंगों ने घरों को किया आग के हवालेः पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है. जिसमें तीन लोग दुखी पटेल, मकिम मिया, सुरेश राउत के घरों तोड़ा गया और आगजनी भी की गई. आरोप है कि गांव के ही अतुल सिंह अपने लाव लश्कर के और गुर्गों के साथ पहुंचे और घर को आग के हवाले कर दिया. मामला थाना के संज्ञान में था. इसके बावजूद दबंगों ने पुलिस और कानून को खुली चुनौती देते हुए घटना को अंजाम दिया. आगजनी और मारपीट की इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें-VIRAL VIDEO ने खोल दी पुलिस के सहयोग से चलने वाले तस्करी के सिंडिकेट की पोल, देखें वीडियो

दिन में भी सोई रही पुलिसःघटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें देखा जा सकता है कि दिन दहाड़े हथियार बन्द दबंगों ने तीन घरों को तहस नहस कर दिया है. थाना से महज दो किमी दूरी पर दबंग गरीबों पर कहर बरसाते रहें, घर जलाते रहें और गरीबों पर लाठियां बरसाते रहे. लेकिन पुलिस दिन में भी सोई रही. इतनी बड़ी घटना थाने से महज चंद कदम पर होती रही लेकिन पुलिस को इसकी खबर नहीं हुई.

क्या बोले एसपी उपेंद्रनाथ वर्माःवहीं, इस पूरे मामले में बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा (SP Upendranath Verma) ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है कि मझौलिया थाना क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा गरीब के घरों में आगजनी और तोड़ाफोड़ की गई है. मौके पर मझौलिया थाना प्रभारी को भेजा गया. थाना प्रभारी ने पीड़ित पक्ष के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details