बेतिया:एक मां अपने बेटे की शराब की लतछुड़ाने के लिए कई तरह के जतन कर रही है लेकिन बेटा शराब छोड़ने को तैयार ही नहीं हो रहा है. पुलिस आई तो नशेड़ी (Viral Video Of Drunken Youth) ने यहां तक कह दिया कि जो करना है कर लीजिए हम शराब नहीं छोड़ेंगे, हमें थाना ले जाइये. मामल बेतिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी घोंघा पंचायत के वार्ड नंबर 12 दीप टोला गांव (Deep Tola Village) का है. शराब के नशे में धुत युवक का नाम संजीत कुमार बताया जाता है.
पढ़ें- Viral Video : सिवान में मुखिया और उसके गुर्गे की क्रूरता, दो महिलाओं को बीच सड़क पर डंडे से पीटा
शराबी बेटे का ड्रामा: घटना के बारे में बताया जाता है कि नशे की हालत में युवक ने अपनी मां और अपने छोटे भाई की भी पिटाई कर दी. जिसके बाद परिजनों व गांव के लोगों ने नशे में धुत युवक को बांस के एक खंभे में रस्सी से बांध (Drunken Youth Beaten In Bettiah) दिया और उसकी जमकर पिटाई की. गोपालपुर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को कई तरह से शराब छोड़ने के लिए समझाती रही.
लोगों ने रस्सी से बांधकर पीटा: वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक रस्सी से बंधा है. मौके पर पहुंच पुलिस ने युवक को पहले रस्सी से खुलवाया और नशे में धुत युवक को समझाने बुझाने लगी. लेकिन युवक थाने पर जाने की जिद करने लगा. जिसके बाद पुलिस ने युवक को कपड़ा पहन कर आने को कहा. शराब का पुजारी नशेड़ी युवक कपड़ा पहनने के बहाने घर के अंदर गया. पुलिस बाहर उसके आने का इंतजार करती रही. परिजनों को लगा कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बेटा सुधर जाएगा लेकिन जो हुआ उससे लोगों के साथ ही पुलिस भी हैरान है.
पुलिस को चकमा दे नशेड़ी फरार:कपड़ा पहनने के बहाने घर के अंदर घुसा युवक बाहर नहीं निकला. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि नशेड़ी फरार हो गया है. इसके बाद पुलिस को खाली हाथ गोपालपुर थाना वापस लौटना पड़ा. हंगामा कर रहे युवक की पहचान जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी घोंघा पंचायत के वार्ड नम्बर 12 दीप टोला गांव निवासी 24 वर्षीय संजीत कुमार के रूप में की गई है.