मोतिहारी:पूर्वी चंपारण (West Champaran) जिले का कुंडवाचैनपुर थाना आजकल काफी सुर्खियों में हैं. दो दिनों पूर्व तस्कर से रुपयों के लेनदेन से संबंधित वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद फिर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में दिख रहा है कि थानाध्यक्ष के रहते हुए एक निजी एजेंट काम कर रहा है. उसके बारे में बताया जाता है कि इस प्राइवेट एजेंट का दर्जा थानाध्यक्ष के बाद दूसरे नंबर की है. एसपी नवीन चंद्र झा (SP Naveen Chandra Jha) ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग की है.
यह भी पढ़ें- VIRAL VIDEO ने खोल दी पुलिस के सहयोग से चलने वाले तस्करी के सिंडिकेट की पोल, देखें वीडियो
'यह बेहद गंभीर मामला है. वीडियो में थानाध्यक्ष के रहते एक निजी व्यक्ति कार्य करता हुआ नजर आ रहा है. जिसको लेकर थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा गया है. स्पष्टीकरण में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोषी अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.'-नवीन चंद्र झा, एसपी