बेतिया: जिले में योगापट्टी थाना के पीपरपाती गांव में बकरी चराने के विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. जिसमें एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गई. इस फायरिंग में दूसरे पक्ष के 2 लोगों को गोली लगी है जबकि एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया गया है. सभी घायलों का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में जारी है.
बेतिया में बकरी चराने को लेकर 10 राउंड फायरिंग, 2 लोगों को लगी गोली
घास चरती हुई एक बकरी एक खेत में चली गई. जिसे खेत के मालिक ने पकड़कर रख लिया. जिसके बाद बकरी मालिक और खेत मालिक के बीच विवाद होने लगा. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लड़ाई शुरू हो गई. दोनों पक्ष के लोग लाठी-डंडा लेकर एक दूसरे से भिड़ गए. इसी बीच एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि घास चरती हुई एक बकरी एक खेत में चली गई. जिसे खेत के मालिक ने पकड़कर रख लिया. जिसके बाद बकरी मालिक और खेत मालिक के बीच विवाद होने लगा. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लड़ाई शुरू हो गई. दोनों पक्ष के लोग लाठी-डंडा लेकर एक दूसरे से भिड़ गए. इसी बीच एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. लगभग 10 राउंड फायरिंग की गई. जिसमें 2 लोगों को गोली लगी है.
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्ष को समझा कर मामले को शांत करवाया. फिलहाल हालात नियंत्रण में है लेकिन गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है. इस कारण से गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. बता दें कि पुलिस ने मौके से कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.